Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. जुबिन नौटियाल ने महाकालेश्वर मंदिर के भस्म आरती में हुए शामिल, भक्ति की एनर्जी में डूबे हुए दिखे सिंगर

जुबिन नौटियाल ने महाकालेश्वर मंदिर के भस्म आरती में हुए शामिल, भक्ति की एनर्जी में डूबे हुए दिखे सिंगर

By Satish Singh 
Updated Date

भोपाल। सिंगर जुबिन नौटियाल (Singer Jubin Nautiyal) शुक्रवार सुबह महाकालेश्वर मंदिर (Mahakaleshwar Temple) गए। जहां पर उन्होंने पवित्र भस्म आरती (Holy Bhasma Aarti) में हिस्सा लिया और प्रार्थना की। मंदिर के अंदर के विज़ुअल्स में जुबिन को भक्ति की एनर्जी में डूबे हुए देखा जा सकता था क्योंकि वह दूसरों के साथ भस्म आरती देखने गए थे। भगवान की पूजा करते हुए सिंगर ने मंत्रों के जाप में भी हिस्सा लिया क्योंकि वह पूरी तरह से आध्यात्मिकता में डूबे हुए लग रहे थे। जुबिन नौटियाल ने एक भजन भी गाया। भगवान शिव को समर्पित सबसे महत्वपूर्ण आध्यात्मिक प्रथाओं में से एक, भस्म आरती (राख से चढ़ाना), शुभ ब्रह्म मुहूर्त में, सुबह 3:30 से 5:30 AM के बीच की जाती है।

पढ़ें :- ‘दिन में पांच बार नमाज पढ़ती…’, महाकाल दर्शन विवाद के बीच Nushrat Bharucha का वीडियो हुआ वायरल

धार्मिक मान्यताओं के अनुसार भस्म आरती में शामिल होने वाले भक्त की मनोकामना पूरी होती है। मंदिर की परंपराओं के अनुसार, यह रस्म सुबह-सुबह बाबा महाकाल के कपाट खुलने के साथ शुरू होती है, जिसके बाद पंचामृत से पवित्र स्नान कराया जाता है, जो दूध, दही, घी, चीनी और शहद का पवित्र मिश्रण होता है। इसके बाद भगवान को भांग और चंदन से सजाया जाता है, जिसके बाद अनोखी भस्म आरती और धूप-दीप आरती होती है, जिसके साथ ढोल की थाप और शंख की गूंज होती है। जुबिन नौटियाल 2014 में फिल्म सोनाली केबल के अपने गाने एक मुलाकात से मशहूर हुए थे। सिंगर ने धीरे-धीरे ‘कुछ दिन (काबिल), बावरा मन (जॉली LLB 2), अख लड़ जावे (लवयात्री) और दूसरे यादगार हिट गानों की मदद से अपनी अलग-अलग तरह की डिस्कोग्राफी बनाई। इस महीने की शुरुआत में जुबिन ने अपने बहुत इंतज़ार किए जा रहे इंडिया टूर की भी घोषणा की। 2025-2026 में तय तारीखों और शहरों का खुलासा किया गया है। सिंगर के इंदौर, लखनऊ, कोलकाता, मुंबई, बेंगलुरु, अहमदाबाद, रायपुर, चंडीगढ़, जयपुर और दिल्ली में कॉन्सर्ट करने की उम्मीद है।

Advertisement