पर्दाफाश न्यूज़ ब्यूरो महराजगंज :: बांग्लादेश में एक हिंदू युवक की बेरहमी से की गई हत्या को लेकर भारत–नेपाल सीमा के समीप स्थित रुपनदेही जिले में आक्रोश फूट पड़ा। शुक्रवार की शाम भैरहवा में हिन्दू संगठनों ने जुलूस निकालकर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया और आरोपितों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग उठाई।
पढ़ें :- UP Weather : यूपी में भीषण ठंड, कई शहरों में दृश्यता शून्य, 22 जिलों में मौसम विभाग ने जारी किया रेड अलर्ट
महाकाल युवा शक्ति नेपाल, सनातन बाल बजरंग दल, बजरंग दल सहित कई संगठनों के नेतृत्व में निकली रैली में प्रदर्शनकारियों ने इस घटना को विदेशों में रह रहे हिंदुओं और भारतीय समुदाय की सुरक्षा पर गंभीर प्रहार बताया। उन्होंने पीड़ित परिवार को त्वरित न्याय दिलाने और ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने के लिए ठोस अंतरराष्ट्रीय हस्तक्षेप की मांग की।
प्रदर्शनकारी नेताओं ने कहा कि इस प्रकार की घटनाएँ न केवल मानवाधिकारों पर हमला हैं, बल्कि धार्मिक अल्पसंख्यकों की सुरक्षा को लेकर गंभीर प्रश्न खड़ा करती हैं।
नेता बी.एन. गुप्ता ने घटना को “अत्यंत निंदनीय” बताते हुए दोषियों पर तत्काल कार्रवाई की मांग की।
रैली भैरहवा गल्ला मंडी से शुरू होकर एयरपोर्ट, देवकोटा चौक, बैंक रोड होते हुए हाट बाजार में समाप्त हुई। जुलूस में स्थानीय दुकानदारों, सिविल सोसाइटी के सदस्यों, अधिवक्ताओं और विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों सहित बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया।