Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. दुनिया
  3. Nepal Autumn Mountaineering Season : नेपाल में 1,270 पर्वतारोहियों को 45 चोटियों पर चढ़ने की अनुमति मिली

Nepal Autumn Mountaineering Season : नेपाल में 1,270 पर्वतारोहियों को 45 चोटियों पर चढ़ने की अनुमति मिली

By अनूप कुमार 
Updated Date

Nepal Autumn Mountaineering Season  : हिमालयी राष्ट्र नेपाल के पर्यटन विभाग ने गुरुवार को घोषणा की कि शरद ऋतु के पर्वतारोहण सत्र में 1,270 पर्वतारोहियों को 45 पर्वतों पर चढ़ने की अनुमति दी गई है। कुल में से 463 को माउंट अमा डबलम, 308 को माउंट मनास्लू और 144 को माउंट हिमलुंग हिमाल पर चढ़ने की अनुमति दी गई है।

पढ़ें :- USA और भारत दस दिसबंर से द्विपक्षीय व्यापार समझौते पर करेंगे बातचीत, इसी कैलंडर वर्ष में पहले चरण के समझौते पर होंगे हस्ताक्षर

रिपोर्ट के अनुसार, 289 महिलाओं सहित ये पर्वतारोही 73 देशों और क्षेत्रों से हैं। विभाग के निदेशक राकेश गुरुंग ने कहा, “हमें अभी भी कुछ पूछताछ मिल रही है। आने वाले हफ्तों में संख्या में थोड़ी वृद्धि होगी।” नेपाल ने परमिट जारी करके रॉयल्टी के रूप में $575,253 कमाए हैं। नेपाल में शरद ऋतु में चढ़ाई का मौसम सितम्बर में शुरू होता है और नवम्बर तक चलता है।

Advertisement