Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. गोवा में लगा 15 दिन का कोरोना कर्फ्यू, जानें क्या खुला रहेगा और क्या बंद?

गोवा में लगा 15 दिन का कोरोना कर्फ्यू, जानें क्या खुला रहेगा और क्या बंद?

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली। देश कोरोना वायरस का तूफान खतरनाक रूप ले चुका है, हालांकि अभी तक इसकी पीक नहीं आया है। लेकिन पिछले कई दिनों से कोरोना वायरस के चार लाख दैनिक मामले सामने आ रहे हैं, जो चिंताजनक हैं। यही नहीं देश के सबसे छोटे राज्य गोवा में कोरोना का कहर तेजी से फैल रहा है।

पढ़ें :- CAA के तहत इस दिन से मिलने लगेगी नागरिकता, गृहमंत्री अमित शाह ने किया बड़ा ऐलान

गोवा में कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए राज्य सरकार ने वहां 15 दिन का लॉकडाउन लगाने का एलान कर दिया है। ये लॉकडाउन रविवार से शुरू हो जाएगा और 23 मई तक जारी रहेगा। कोरोना वायरस संक्रमण को रोकने के लिए राज्य सरकार ने कर्फ्यू का एलान किया गया है।

शनिवार को गोवा में एक दिन में कोरोना वायरस के 3751 मामले सामने आए। जबकि कुल संक्रमित मामलों का आंकड़ा बढ़कर 1.16 लाख पहुंच गया है। वहीं एक दिन में गोवा में 55 लोगों की कोरोना वायरस से मृत्यु हो गई और रिकवर मामलों की बात करें तो एक दिन में 3025 मरीजों ने इस वायरस को मात दी और सुरक्षित अपने घर वापस लौटे। गोवा में मृतकों की संख्या 1612 हो गई है तो वहीं सक्रिय मामले 32,387 हैं। आइए बताते हैं कि इस दौरान क्या बंद रहेगा और क्या खुला रहेगा?

कर्फ्यू के दौरान क्या खुला रहेगा?

कर्फ्यू के दौरान क्या बंद रहेगा?

पढ़ें :- आज अयोध्या में 200 पाकिस्तानियों के लिए विशेष समारोह का होगा आयोजन, जानिए कौन हैं ये लोग
Advertisement