Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. तकनीक
  3. 200MP कैमरा और 6,000mAh बैटरी; Xiaomi का अपकमिंग फोन एपल और सैमसंग को देगा टक्कर

200MP कैमरा और 6,000mAh बैटरी; Xiaomi का अपकमिंग फोन एपल और सैमसंग को देगा टक्कर

By Abhimanyu 
Updated Date

Xiaomi 15 Ultra Specifications: शाओमी इस महीने के अंत में अपने जबर्दस्त फीचर वाले स्मार्टफोन Xiaomi 15 Ultra को पेश कर सकता है। ब्रांड ने अभी तक इस फोन की लॉन्च डेट कंफर्म नहीं की है। लेकिन, इस धाकड़ स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन्स पहले ही लीक हो गए हैं। जिससे अपकमिंग डिवाइस की खूबियों का पता चलता है। आइये Xiaomi 15 Ultra के संभावित स्पेसिफिकेशन्स के बारे में जान लेते हैं।

पढ़ें :- Honor 400 smartphone series : Honor 400 स्मार्टफोन सीरीज में 200MP कैमरा ,  66W फास्ट चार्जिंग के साथ प्राइस लीक

ताजा लीक्स के अनुसार, Xiaomi 15 Ultra में 2K resolution वाली 6.8-इंच की बड़ी डिस्प्ले के साथ लॉन्च किया जा सकता है। यह एमोलेड पैनल पर बनी LTPO डिस्प्ले हो सकती है जिसपर 120Hz रिफ्रेश रेट का सपोर्ट मिल सकता है। साथ ही इसमें Ultrasonic In-display फिंगरप्रिंट सेंसर का सपोर्ट मिल सकता है। इस डिवाइस में परफॉर्मेंस के लिए क्वालकॉम का सबसे पावरफुल चिपसेट स्नेपड्रैगन 8 एलिट दिया जा सकता है जो 4.32GHz तक की क्लॉक स्पीड पर रन करेगा। ग्राफिक्स के लिए इसमें Adreno 830 GPU मिलने की उम्मीद है।

लीक्स की मानें तो अपकमिंग Xiaomi 15 Ultra में क्वॉड रियर कैमरा सेटअप देखने को मिल सकता है। जिसमें 50 MP मेन सेंसर मिल सकता है जो LYT900 लेंस होगा। इसके अलावा, 200MP Periscope सेंसर, 50MP IMX858 Telephoto लेंस और 50MP Ultra-Wide लेंस दिए जाने की संभावना है जो 4.3x ऑप्टिकल जूम की क्षमता से लैस हो सकता है। इस फोन 32MP सेल्फी सेंसर के साथ लॉन्च किया जा सकता है।

शाओमी का यह अपकमिंग स्मार्टफोन LPDDR5x RAM और UFS 4.0 storage तकनीक पर काम करेगा। इसे लेटेस्ट Android 15 के साथ मार्केट में उतारा जा सकता है। फोन को 6,000एमएएच की पावरफुल बैटरी के साथ लॉन्च किए जाने की उम्मीद है। यह फोन 90वॉट वायर्ड फास्ट चार्जिंग तकनीक से लैस होगा जिसके साथ 50वॉट वायरलेस फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी दी जा सकती है। इसमें यूएसबी टाईप-सी3.2 पोर्ट देखने को मिल सकता है।

रिपोर्ट्स की मानें तो यह शाओमी फोन 26 फरवरी को चीन में लॉन्च होगा। इसके बाद मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस यानी MWC 2025 के मंच से Xiaomi 15 Ultra को ग्लोबल मार्केट में उतारा जा सकता है। यह फ्लैगशिप फोन इंडिया में भी लॉन्च होगा जिसका लिमिटेड स्टॉक ही सेल के लिए उपलब्ध कराया जाएगा।

पढ़ें :- Oppo K13 5G : ओप्पो के K13 5G की भारत में शुरू हुई बिक्री , जानें प्राइस और कलर्स
Advertisement