Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. ऑटो
  3. 2023 Yamaha Aerox : यामाहा एरोक्स के लेटेस्ट एडिशन की ये खासियतें आपका मन मोह लेगीं , जानें फीचर के बारे में

2023 Yamaha Aerox : यामाहा एरोक्स के लेटेस्ट एडिशन की ये खासियतें आपका मन मोह लेगीं , जानें फीचर के बारे में

By अनूप कुमार 
Updated Date

2023 Yamaha Aerox : देश की दिग्गज टू-व्हीलर कंपनियों ने स्कूटर सेगमेंट अपनी बढ़त बनाने के लिए ग्राहकों को लुभाना शुरू कर दिया है। रााफतार के दीवानों के लिए यामाहा (Yamaha) ने Aerox मॉडल के स्कूटर की लॉन्चिंग के साथ ये सिलसिला आगे बढ़ाया है। यामाहा का Aerox स्कूटर अपने सेगमेंट के बाकी टू-व्हीलर से अलग है। इसमें single-cylinder liquid-cooled engine दिया गया है। 2023 के लिए यामाहा ने अपने Aerox स्कूटर को कुछ अहम फीचर के साथ पेश किया है। इस साल बाजार में पेश किए गए लेटेस्ट एडिशन वाले यामाहा एरोक्स (2023 Yamaha Aerox 155) के टॉप 5 खासियतों के बारे में यहां देख सकते हैं।

पढ़ें :- Car Average Driving Tips : एवरेज बढ़ाने के लिए कार के गियर बदलते समय रखें ये ध्यान, बचेगा पैसा

लेटेस्ट एडिशन वाले यामाहा एरोक्स में ट्रैक्शन कंट्रोल फीचर जोड़ा गया है। कंपनी का दावा है कि इस फीचर से लैस य​ह देश का यह पहला स्कूटर है। ट्रैक्शन कंट्रोल के अलावा इसमें सिंगल-चैनल ABS फीचर भी शामिल किया गया है। नए traction control system की बदौलत Yamaha Aerox 155 को चलाना काफी आसान होगा, साथ ही इसमें एक सेफ्टी ब्लैंकेट (safety blanket) भी जोड़ा गया है। टेक अपडेट के अगले क्रम में खतरनाक रोशनी का समावेश करने के लिए यामाहा एरोक्स 155 में एक खास फीचर जोड़ा गया है। यह फीचर इस टू-व्हीलर को और भी खास बनाता है।

इंजन स्पेसिफिकेशन
यामाहा ने अपने इस स्कूटर में पुराने मॉडल के liquid-cooled single-cylinder, 155cc इंजन को बरकरार रखा है, हालांकि अब इंजन को 20 फीसदी एथेनॉल और 80 फीसदी पेट्रोल फ्यूल से चलाने के अनुरूप बनाया गया है। अब इसमें OBD-II सिस्टम भी है जो वाहन पर एरर को बताता है। इसमें दिया गया इंजन 15bhp का पावर और 14Nm का टार्क जनरेट करने में सक्षम है। ट्रांसमिशन के लिए इंजन के साथ CVT गियरबॉक्स जोड़ा गया है। इसके अलावा यामाहा ने एरोक्स 155 में कोई बदलाव नहीं किया है।

यामाहा एरोक्स 155 का 2023 मॉडल 4 कलर वैरिएंट- मेटैलिक ब्लैक (Metallic Black), रेसिंग ब्लू (Racing Blue), ग्रे वर्मिलियन (Grey Vermillion) और मेटैलिक सिल्वर (Metallic Silver) में उपलब्ध है।

पढ़ें :- Ampere Electric Scooters Discount : एम्पीयर इलेक्ट्रिक स्कूटर्स पर दे रही शानदार छूट,सेव करें बचाएं हजारों रुपये
Advertisement