2024 Kia Sonet : दक्षिण कोरियाई कंपनी किआ मोटर्स ने भारतीय बाजार में दो नए वेरिएंट को लांच कर दिया है। किया कंपनी ने भारतीय बाजार में आज (3 अप्रैल) अपनी सोनेट के 4 नए एंट्री और मिड-लेवल वेरिएंट लॉन्च किए हैं। किआ ने सोनेट की कीमतों में भी 21,000 रुपये तक की बढ़ोतरी की है। कीमत: 2024 किआ सोनेट की कीमत 7.99 लाख रुपये से 15.69 लाख रुपये (प्रारंभिक, एक्स-शोरूम पैन-इंडिया) है।
पढ़ें :- Mercedes G-Class EQG 580 Electric : लॉन्च हुई मर्सिडीज जी-क्लास ईक्यूजी 580 इलेक्ट्रिक , कीमत सहित जानिए खासियत
सनरूफ जैसी सुविधाएं
दक्षिण कोरियाई कंपनी किआ मोटर्स ने इसके बाद गाड़ी के ट्रिम संख्या बढ़कर 23 हो गई है। साथ ही लाइनअप में सनरूफ जैसी सुविधाएं भी जोड़ दी गई हैं।
पेट्रोल और डीजल इंजन में उपलब्ध
नए पेश किए गए HTE(O) और HTK(O) वेरिएंट अब 1.2-लीटर पेट्रोल और 1.5-लीटर डीजल इंजन के साथ उपलब्ध होंगे। नए वेरिएंट्स का डिजाइन और अन्य फीचर्स मौजूदा मॉडल के समान है।
सेफ्टी फीचर पेश किया
किआ सोनेट के मौजूदा HTE वेरिएंट की तुलना में HTE(O) वेरिएंट में अब सनरूफ शामिल किया है।
दूसरी तरफ HTK(O) वेरिएंट में सनरूफ, कनेक्टेड LED टेल लैंप, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल और रियर डिफॉगर के साथ मौजूदा HTK वेरिएंट में पेश की जाने वाली फीचर्स और तकनीकें शामिल हैं।
इसके अलावा, GTX+ और HTX+ वेरिएंट में ऑल-विंडोज अप/डाउन सेफ्टी फीचर पेश किया है।