Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. टेलीविजन
  3. आमिर खान के घर पहुंचे 25 IPS ऑफिसर्स, अब एक्टर की टीम ने मचे बवाल पर दिया रिएक्शन

आमिर खान के घर पहुंचे 25 IPS ऑफिसर्स, अब एक्टर की टीम ने मचे बवाल पर दिया रिएक्शन

By Aakansha Upadhyay 
Updated Date

बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान  के घर में 25 आईपीएस को जाते देखा गया । ये बात राविवार यानी 27 जुलाई की है । अचानक एक्टर के घर के तरफ आईपीएस की काफिला जाते देखकर लोगों के होश उड़ गए।बता दें इन कारों की काफिला में एक बस भी थी। इस दृश्य को कैमरे में कैद किया गया  है। जिसके बाद ये वायरल होने लगा। वायरल के बाद आमिर के फैंस बेहद चिंतित हुए की आखिर 25 आईपीएस क्यों इनके घर पर  गए हैं।

पढ़ें :- एआर रहमान, बोले- मुस्लिम होने की मिली सजा? बीते आठ वर्षों में सांप्रदायिक सोच की वजह से बॉलीवुड में मिला कम काम

इसके बाद आमिर खान की टीम ने इस पूरे बवाल पर कोई स्पष्ट जवाब नहीं दिया है और टीम ने इस पूरे मामले पर कहा, ” हम अभी भी आमिर के साथ इस बारे में बात कर रहे हैं. टीम के द्वारा दिए गए इस बयान से साफ जाहिर होता है कि आमिर खान और ऑफिसर्स की यह कोई ऑफिशियल पूछताछ या फिर किसी सिक्योरिटी मामले से जुड़ी नहीं है।

आमिर से मिलने पहुंचे थे आईपीएस ऑफिसर्स

वहीं एक रिपोर्ट के अनुसार के  आईपीएस ट्रेनी का करेंट बैच आमिर  से मिलने आया था और एक्टर ने उन्हें अपने घर पर गेस्ट के तौर पर इनवाइट किया था. हालांकि उसके बाद भी इस तरह से ऑफिसर्स के पहुंचने से लोग हैरान रह गए. 29 जुलाई को एक्टर एक स्पेशल अनाउंसमेंट करने वाले हैं और इसके बाद से ऐसी अटकलें लगाई जा रही हैं कि शायद उनकी अनाउंसमेंट इसी घटना जुड़ी हुई है. इसके बाद से ये भी सवाल उठ रहे हैं कि क्या एक्टर किसी आईपीएस ऑफिसर का रोल करने वाले हैं। बता  दें की अभी इसे लेकर पूरी तरह बात क्लेयर नही  हुई है।

पढ़ें :- पूर्व सांसद और अभिनेता गोविंदा ने बीएमसी चुनाव को लेकर दी अपनी प्रतिक्रिया, डेवलमेंट और ग्रोथ पर दिया अपना विजन
Advertisement