Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड में कमबैक को लेकर 77 साल की मुमताज ने किया बड़ा खुलासा, कहा- मै किसी की मां का रोल नहीं करने वाली

बॉलीवुड में कमबैक को लेकर 77 साल की मुमताज ने किया बड़ा खुलासा, कहा- मै किसी की मां का रोल नहीं करने वाली

By आराधना शर्मा 
Updated Date

90 actress comeback: बॉलीवुड में 60 और 70 के दशक में अपने नाम और काम की चमक बिखेरने वाली दिग्गज एक्ट्रेस मुमताज 77 साल की हो चुकी है. हालांकि इस उम्र में भी उनका जलवा बरकरार है. मुमताज आज भी काफी फिट और खूबसूरत दिखती हैं. मुमताज खुद को फिट रखने के लिए काफी मेहनत भी करती हैं, जिसकी झलकियां को अक्सर अपने सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं. बता दें कि मुमताज अपने जमाने में अपनी खूबसूरती से लोगों के दिलों पर राज करती हैं. अभिनेत्री की खूबसूरती को देख न केवल उनके करोड़ों फैंस दीवाने थे, बल्कि बॉलीवुड इंडस्ट्री के कई दिग्गज सितारे भी कायल थे.

पढ़ें :- दिवंगत बॉलीवुड स्टार धर्मेंद्र के जन्मदिन पर पत्नी हेमा मालिनी ने किया प्यार भरा पोस्ट

वहीं खूबसूरती के अलावा मुमताज अपनी एक्टिंग के लिए काफी मशहूर थीं. कभी स्टंट एक्ट्रेस के तौर पर मशहूर मुमताज के साथ काम नहीं करने की चाहत रखने वाले सितारे भी तब उनके एक्टिंग के दीवाने हो गए थे. लेकिन साल 1974 में मुमताज़ ने NRI बिजनेसमैन मयूर माधवानी से शादी के बाद फिल्मी दुनिया को अलविदा कह दिया, लेकिन सालों बाद मुमताज एक बार फिर से फिल्मी पर्दे पर वापसी के लिए तैयार हैं. हालांकि 77 साल की एक्ट्रेस ने कमबैक करने के लिए जो शर्त रखी है, उसके बारे में जानकर आप सब हैरान हो जाएंगे.


दरअसल, हाल ही में इंस्टेंट बॉलीवुड ने मुमताज से बात करते हुए पूछा कि फैंस उन्हें फिल्मों में देखना चाह रहे हैं तो वो ये खुशखबरी कब सुनाने वाली हैं? इस सवाल का जवाब देते हुए मुमताज ने कहा कि ‘मैं फिल्मों में अभी… देखिए बुड्ढी वुड्ढी का रोल तो मैं करने वाली हूं नहीं और जैसी मैं लगती हूं वैसा रोल मुझे अब तक ऑफर नहीं हुआ है. जब होगा तो सोचूंगी. उन्होंने कहा कि जैसी वो दिखती हैं उन्हें वैसा रोल चाहिए. मुमताज के इस बयान की अब काफी चर्चा हो रही है. मुमताज का कहना है कि अगर उन्हें सही कहानी और रोल मिलता है, तो वह जरूर फिल्मों में वापसी करेंगी.लेकिन, अगर उन्हें उम्रदराज महिला या फिर स्टीरियोटाइप किरदार ऑफर होते हैं तो वह ये किरदार निभाने के लिए तैयार नहीं हैं.

 

Advertisement