Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. 7th Pay Commission : होली पर केंद्रीय कर्मचारियों को मिल सकता है DA बढ़ोत्तरी का तोहफा

7th Pay Commission : होली पर केंद्रीय कर्मचारियों को मिल सकता है DA बढ़ोत्तरी का तोहफा

By संतोष सिंह 
Updated Date

7th Pay Commission : कोरोना महामारी के दौर में पूरे डेढ़ साल तक महंगाई भत्ते(Dearness Allowance) में कोई बढ़ोत्तरी नहीं होने का दंश झेलते रहे सरकारी कर्मचारियों और पेंशनधारकों को इस बार होली के त्योहार पर केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार DA में वृद्धि (DA Hike) कर एक बड़ा तोहफा दे सकती है। केंद्रीय कर्मचारियों को एक बार फिर से महंगाई भत्ते (Dearness allowance) में बढ़ोत्तरी हो सकती है, जिससे कर्मचारियों की सैलरी (Central government employee’s salary) में फिर से इजाफा होगा।

पढ़ें :- बृजभूषण शरण सिंह के बेटे को टिकट मिलने पर बोलीं साक्षी मलिक-क्या देश की सरकार एक आदमी के सामने इतनी कमज़ोर होती है?

महंगाई भत्ते (DA Hike) में कितना इजाफा होगा। यह तय नहीं हुआ है। AICPI इंडेक्स के आंकड़ों के अनुसार, 3 फीसदी डीए बढ़ने की उम्मीद जताई जा रही है। आइए जानते हैं कि कर्मचारियों के डीए में 3 फीसदी की बढ़ोत्तरी होती है तो सैलरी में कितना इजाफा होगा?

बेसिक सैलरी 18000 रुपये से बढ़कर 26,000 रुपये हो सकती है

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो मोदी सरकार (Modi Government) फिटमेंट फैक्टर (Fitment Factor) को बढ़ाने पर भी विचार कर रही है। फिटमेंट फैक्टर केंद्र सरकार के सभी कर्मचारियों के लिए बेसिक सैलरी (Basic Salary) तय करता है। अगर मोदी सरकार (Modi Government) फिटमेंट फैक्टर (Fitment Factor) को बढ़ाती है तो कर्मचारियों का न्यूनतम मूल वेतन यानी बेसिक सैलरी (Basic Salary) 18000 रुपये से बढ़कर 26,000 रुपये हो सकती है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कर्मचारी संगठन इस मामले में सरकार के प्रतिनिधियों के साथ बैठक करेंगे। जिसके बाद संभावना है कि न्यूनतम सैलरी में बड़ा इजाफा किया जा सकता है।

मोदी सरकार (Modi Government) फिटमेंट फैक्टर को बढ़ाती है तो केंद्रीय कर्मचारियों के वेतन अपने आप बढ़ जाएगा। फिटमेंट फैक्टर केंद्र सरकार के सभी कर्मचारियों के लिए बेसिक वेतन तय करता है। फिटमेंट फैक्टर को आखिरी बार 2016 में बढ़ाया गया था, जिसमें कर्मचारियों का न्यूनतम बेसिक वेतन 6,000 रुपये से बढ़कर 18,000 रुपये किया गया था। फिटमेंट फैक्टर में संभावित बढ़ोतरी से न्यूनतम बेसिक सैलरी (Basic Salary) 26,000 रुपये हो सकता है। अभी न्यूनतम बेसिक बेसिक सैलरी (Basic Salary) 18,000 रुपये है, जो बढ़कर 26,000 रुपये हो जाएगा।

पढ़ें :- हम आवाज उठाते रहते हैं, हम डरने वाले नहीं हैं...प्रियंका गांधी का पीएम मोदी पर निशाना

बढ़ जाएंगे भत्ते

अगर बेसिक सैलरी (Basic Salary) 18,000 रुपये से बढ़कर 26,000 रुपये हो जाता है तो मंहगाई भत्ता भी बढ़ जाएगा। महंगाई भत्ता (Dearness Allowance – DA) बेसिक सैलरी (Basic Salary) के 31 फीसदी के बराबर है। DA का कैलकुलेशन डीए की दर को बेसिक पे से गुणा करके निकाला जाता है। यानी बेसिक सैलरी (Basic Salary) बढ़ने से अपने आप महंगाई भत्ता भी बढ़ जाएगा।

 

Advertisement