Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. सिक्किम में बादल फटने से तीस्ता नदी में अचानक आयी बाढ़: 8 लोगों की मौत, 22 सेना के जवानों समेत 69 लोग लापता

सिक्किम में बादल फटने से तीस्ता नदी में अचानक आयी बाढ़: 8 लोगों की मौत, 22 सेना के जवानों समेत 69 लोग लापता

By Abhimanyu 
Updated Date

Sikkim Cloud Burst and Flash Floods: भारत के पूर्वोत्तर राज्य सिक्किम में भयानक प्राकृतिक आपदा (Disaster) आयी है, यहां पर उत्तरी इलाके में ल्होनक झील पर बादल फटा (Cloud Burst) था। जिसके बाद तीस्ता नदी (Teesta River) में अचानक बाढ़ (Flash Floods) आ गई। इस हादसे में कम से कम आठ लोगों के मारे जाने की खबर है, जबकि सेना के 22 जवानों समेत 69 लोग अब भी लापता बताए जा रहे हैं।

पढ़ें :- Forbes List : '30 अंडर 30 एशिया' सूची का 9वां संस्करण जारी, इन भारतीयों को मिली जगह

न्यूज एजेंसी को अधिकारियों ने बताया कि तीस्ता नदी में अचानक बाढ़ (Flash Floods) में मृतकों में से तीन उत्तरी बंगाल में बह गए। गंगटोक के एसडीएम महेंद्र छेत्री के मुताबिक ‘गोलिटर और सिंगताम क्षेत्र से पांच शव बरामद हुए हैं।’ अन्य अधिकारियों ने बताया कि बाढ़ के बाद से सेना के 22 जवानों के अलावा 47 नागरिक भी लापता हैं, जबकि अब तक 166 लोगों को बचाया जा चुका है, जिनमें एक सैन्यकर्मी भी शामिल है। बचाव कर्मियों ने सिंगताम के गोलिटर में तीस्ता नदी (Teesta River) के बाढ़ क्षेत्र से एक बच्चे सहित कई शव निकाले।

तीस्ता नदी घाटी क्षेत्र में स्थित डिक्चु, सिंगताम और रंगपो समेत कई कस्बों में भी बाढ़ आ गई है। जिसकी वजह से कई जिलों में आठ अक्टूबर तक स्कूल बंद (School Closed) रहेंगे। शिक्षा विभाग ने एक सर्कुलर जारी का कहा कि मंगन, गंगटोक, पाकयोंग और नामची जिलों में स्थित सभी स्कूल आठ अक्टूबर तक बंद रहेंगे।

पीएम मोदी ने सीएम तमांग से लिया हालात का जायजा

पीएम नरेंद्र मोदी ने बुधवार को एक्स पर लिखा, ‘सिक्किम के मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग से बात की और राज्य के कुछ हिस्सों में दुर्भाग्यपूर्ण प्राकृतिक आपदा के मद्देनजर स्थिति का जायजा लिया. चुनौती से निपटने में हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया। मैं सभी प्रभावितों की सुरक्षा और भलाई के लिए प्रार्थना करता हूं।’

पढ़ें :- हैलो...मैं जिलाधिकारी गोण्डा आवास से बोल रहा हूं चौंकिए मत, मतदाताओं से 20 मई को वोट डालने की जा रही है अपील
Advertisement