Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. मध्य प्रदेश
  3. तीर्थनगरी ओंकारेश्वर में यात्रियों की बस धर्मशाला की दीवार से टकराई

तीर्थनगरी ओंकारेश्वर में यात्रियों की बस धर्मशाला की दीवार से टकराई

By Shital Kumar 
Updated Date

मध्यप्रदेश के खंडवा जिले के  तीर्थनगरी ओंकारेश्वर में शनिवार को उस समय बड़ा हादसा टल गया, जब यात्रियों से भरी एक बस धर्मशाला की दीवार से टकरा कर फंस गई।

पढ़ें :- Love Jihad Case : इंदौर में लव जिहाद के नाम पर युवती से रेप, हिंदू बन दोस्ती की फिर दरगाह में खुला राज

गनीमत रही कि बस सड़क पर गिरने के बजाय दीवार में फंसी रही, जिससे एक बड़ी घटना टल गई।* प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार हादसा पुराने बस स्टैंड के पास स्थित आदिवासी धर्मशाला के पार्किंग में हुआ।

करीब 50 से अधिक यात्री बस में सवार थे, जब अचानक बस आगे की ओर सरकती हुई धर्मशाला के सामने सड़क किनारे बनी सुरक्षा दीवार पर चढ़ गई। बस का अगला हिस्सा दीवार के बीचोबीच फंस गया, जिससे वह सड़क पर गिरने से बच गई। हादसे के बाद अफरा-तफरी मच गई। आसपास मौजूद लोगों ने बस में बैठे यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला।

प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि यदि बस दीवार पार कर सड़क पर गिर जाती, तो अनेक यात्रियों की जान जा सकती थी। यह ओंकारेश्वर ममलेश्वर ज्योतिर्लिंग महादेव की कृपा ही मानी जा रही है कि बस बीच में ही अटक गई और दुर्घटना टल गई। प्रारंभिक जांच में संभावना जताई जा रही है कि ड्राइवर बस पर नियंत्रण नहीं रख पाया, जिससे वह ढलान की ओर सरकने लगी।

पढ़ें :- Porn Star बनने की सनक में पति ने पत्नी का अश्लील वीडियो किया वायरल, 13 मिनट की रिकॉर्डिंग कर रिश्तेदारों को भेजी
Advertisement