Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Maharajganj:बिजली समस्या दूर करने के लिए डीएम कार्यालय में बना कंट्रोल रूम

Maharajganj:बिजली समस्या दूर करने के लिए डीएम कार्यालय में बना कंट्रोल रूम

By विजय चौरसिया 
Updated Date

पर्दाफाश न्यूज़ ब्यूरो महराजगंज । जिले के उपभोक्ताओं को बिजली सप्लाई देने के लिए जिला प्रशासन ने पूरी तरह तैयारी कर ली है। बिजली कर्मचारियों के आंदोलन की आशंका देख डीएम कार्यालय परिसर में ही 24 घंटे कंट्रोल रूम सक्रिय कर दिया है। कंट्रोल रूम में बिजली समस्या की शिकायत मिलते ही त्वरित निस्तारण होगा। इसके लिए बिजली सहित तीन विभाग के कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई है। निजीकरण प्रक्रिया को लेकर बिजली कर्मचारियों में गुस्सा है। प्रांतीय संगठन के आह्वान पर कभी भी जिले के बिजली कर्मचारी कार्य बहिष्कार व आंदोलन में उतर सकते हैं। इसे देखते हुए जिला प्रशासन ने जिले के उपभोक्ताओं की बिजली समस्या का त्वरित निस्तारण के लिए परिसर में ही कंट्रोल रूम संचालित किया है। कंट्रोल रूम नंबर 0523-222162, 8423015896, 8423675896, 9795854752 और 7393955896 पर किसी भी समय काल कर बिजली शिकायत दर्ज करा सकते हैं। कंट्रोल रूम नंबर पर शिकायत मिलने पर उसका त्वरित निस्तारण किया जाएगा। इसके लिए तीन शिफ्ट में नौ कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है।

पढ़ें :- Cough Syrup Case: अखिलेश यादव बोले-असली गुनाहगारों को बिना किसी दबाव के पकड़िए, प्रधान-नगरी वाराणसी का ये हाल तो बाक़ी सब समझ सकते हैं?

अधीक्षण अभियंता विद्युत वितरण मंडल महराजगंज इंजी. वाईपी सिंह, डीएम कार्यालय परिसर में बिजली कंट्रोल रूम 24 घंटे सक्रिय है। कंट्रोल रूम में मिली शिकायतों का त्वरित निस्तारण के लिए नोडल अधिकारी नामित किया गया है। कंट्रोल रूम में किसी समय बिजली संबंधित शिकायत दर्ज कराई जा सकती है।

Advertisement