Lion Viral Video : जंगल का राजा शेर अपनी दहाड़, शिकार के खूंखार अंदाज और ताकत के दम पर पूरे जंगल में राज करता है। जंगल के तमाम जानवर शेर से खौफ खाते हैं, ऐसे में इंसान भला इसका सामना कैसे कर सकता है? हालांकि सोशल मीडिया (Social Media) पर कई बार ऐसे नजारे देखने को मिल जाते हैं, जिनमें इंसानों और शिकारी जानवरों के बीच घनिष्टता देखने को मिलती है। इस बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें एक शख्स खूंखार शेर (Lion) के साथ बड़े ही आराम से पैराग्लाइडिंग (Paragliding) कर रहा है। इस नजारे को देखकर लोगों के पसीने छूट रहे हैं।
पढ़ें :- Video: इंडिगो की फ्लाइट्स रद्द हुईं तो अपने ही रिसेप्शन में नहीं पहुंच पाए दूल्हा-दुल्हन, वर्चुअली कार्यक्रम में हुए शामिल
जंगल के राजा शेर के साथ पैराग्लाइडिंग करता शख्स
इस वीडियो को Mayank Rai नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा है और अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं भी जाहिर कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा है- पैसा हो तो क्या कुछ नहीं हो सकता। वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा है- शेर की फिल्डिंग सेट कर रखी है भाई ने और वो मजे ले रहा है। उधर तीसरे यूजर ने लिखा है- भाई यमराज का दोस्त है क्या तू…
वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स बड़े आराम से पैराग्लाइडिंग कर रहा है और उसके साथ शेर भी बंधा हुआ है। दोनों आराम से खुले आसमान में उड़ रहे हैं। इस दौरान न तो शेर दहाड़ रहा है और न ही किसी तरह की बेचैनी दिखा रहा है। आप देख सकते हैं कि शेर और आदमी दोनों पैराग्लाइडिंग हार्नेस से अच्छी तरह से बंधे हुए हैं और हवा में एक शानदार संतुलन के साथ उड़ रहे हैं। बहरहाल, यह नजारा किसी एडवेंचर पार्क का हिस्सा था या फिर किसी प्राइवेट शो का, फिलहाल इसकी पुष्टि नहीं हो सकी है।