उत्तर प्रदेश के आगरा के सिंधी बाजार में कपड़ा मार्केट में बुधवार शाम साढ़े चार बजे के करीब भयंकर आग लग गई। कपड़े की कई दुकाने इस भीषण आग की चपेट में आ गयी। सूचना पाकर मौके पर फायर ब्रिगेड की गाड़ियां आग बुझाने में जुटी हैं।
पढ़ें :- नागरिक कल्याण कार्यक्रम बना युवाओं की उम्मीद, एसएसबी ने किया मोटर ड्राइविंग प्रशिक्षण का समापन
आगरा का सिंधी बाजार जल रहा है. @agrapolice pic.twitter.com/jLPGXtGX3H
— Himanshu Tripathi (@thimanshut) May 22, 2024