Monsoon session of Parliament: संसद के मानसून सत्र सोमवार 21 जुलाई से शुरू होने जा रहा है। इससे एक दिन पहले यानी आज (रविवार) केंद्र सरकार की ओर से सर्वदलीय बैठक बुलाई गयी है। इस बैठक में केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा, किरण रिजिजू, अर्जुन राम मेघवाल, और कांग्रेस नेता जयराम रमेश, गौरव गोगोई मौजूद रहे। आप सांसद संजय सिंह, झामुमो नेता महुआ माझी और अन्य नेताओं ने भी बैठक में हिस्सा लिया। हालांकि, बैठक के बीच से संजय सिंह बाहर आ गए। उन्होंने कहा कि एक और जरूरी बैठक के लिए जाना है, इसलिए उन्हें बैठक बीच में छोड़नी पड़ी।
पढ़ें :- भाजपा की आंधी को हितेंद्र ठाकुर ने रोका, BVA ने 71 सीटों पर जीत के साथ प्रचंड बहुमत हासिल कर फतह किया किला
दरअसल, संसद का मानसून सत्र 21 जुलाई से शुरू होकर 21 अगस्त तक चलेगा, जिसमें कुल 21 बैठकें होंगी। मानसून सत्र से एक दिन पहले सर्वदलीय बैठक सुबह 11:00 बजे संसद भवन एनेक्सी के मुख्य समिति कक्ष में शुरू हुई। पारंपरिक रूप से संसद के सत्र से पूर्व सर्वदलीय बैठक आयोजित की जाती रही है। जिसका उद्देश्य आगामी सत्र के दौरान दोनों सदनों (लोकसभा व राज्यसभा) के सुचारू और उत्पादक संचालन को सुनिश्चित करने के लिए सभी राजनीतिक दलों के बीच सहयोग और समन्वय को बढ़ावा देना है। सर्वदलीय बैठक में शामिल होने के बाद आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह ने मीडियाकर्मियों से बात की।
आप सांसद संजय सिंह ने कहा, “मुझे एक और ज़रूरी बैठक में शामिल होने के लिए बैठक बीच में ही छोड़नी पड़ी। मैंने आम आदमी पार्टी की ओर से अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप के उन आरोपों पर सरकार से स्पष्टीकरण माँगा है जिनमें उन्होंने भारत-पाकिस्तान युद्ध के दौरान पाँच जेट विमानों को मार गिराने की बात कही है। मैंने दिल्ली के मद्रासी कैंप, बिहार एसआईआर पर बुलडोज़र कार्रवाई और अहमदाबाद एयर इंडिया विमान दुर्घटना में हमारे पायलटों को दोषी ठहराए जाने का मुद्दा उठाया।”