Maharashtra Assembly Election 2024: आम आदमी पार्टी (AAP) ने ऐलान कर दिया है कि आप महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव (Maharashtra Assembly Election) नहीं लड़ेगी। पार्टी की तरफ से ये बताया गया कि आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल (AAP National Convenor Arvind Kejriwal) महाविकास अघाड़ी (MVA) के उम्मीदवारों के लिए चुनाव प्रचार करेंगे।
पढ़ें :- Delhi Assembly Election : AAP पीएसी की बैठक आज, उम्मीदवारों की पहली सूची हो सकती है जारी
महाराष्ट्र चुनाव में पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक @ArvindKejriwal जी MVA प्रत्याशियों के लिए प्रचार करेंगे।@AamAadmiParty महाराष्ट्र में चुनाव नहीं लड़ेगी।
— Sanjay Singh AAP (@SanjayAzadSln) October 26, 2024
आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह (Sanjay Singh) ने अपने एक्स हैंडल पर लिखा कि महाराष्ट्र चुनाव (Maharashtra Election) में पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) एमवीए प्रत्याशियों (MVA Candidates) के लिए प्रचार करेंगे। आम आदमी पार्टी (AAP) महाराष्ट्र में चुनाव नहीं लड़ेगी।
पढ़ें :- Assembly elections: महाराष्ट्र में दोपहर एक बजे तक 32.18 और झारखंड में 47.92 फीसदी हुआ मतदान
हालांकि इससे पहले चर्चा थी कि आम आदमी पार्टी (AAP) महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव (Maharashtra Assembly Election) लड़ सकती है। खबरों की मानें तो पार्टी एक सीट पर अपना उम्मीदवार उतारने की योजना बना रही थी। आप मालाबार हिल (Malabar Hill) से अपना उम्मीदवार उतारने की प्लानिंग में थी। हालांकि अब पार्टी की तरफ से महाराष्ट्र चुनाव (Maharashtra Election) नहीं लड़ने का आधिकारिक ऐलान कर दिया गया है।