Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. टेलीविजन
  3. अभिनेता नागा चैतन्या ने जन्मदिन पर फैंस को खास तोहफा,’एनसी 24′ का रोमांचक पोस्टर किया जारी

अभिनेता नागा चैतन्या ने जन्मदिन पर फैंस को खास तोहफा,’एनसी 24′ का रोमांचक पोस्टर किया जारी

By आराधना शर्मा 
Updated Date

 

पढ़ें :- हैदराबादी खादा दुपट्टा पहन Shobhita Dhulipala ने पार्टी में लगाए चार चांद, देखें तस्वीरें

मुंबई। अभिनेता नागा चैतन्या (Actor Naga Chaitanya) शनिवार को अपना जन्मदिन मना रहे हैं। उनके जन्मदिन पर अभिनेता की आगामी फिल्म के निर्माताओं ने फैंस को एक खास तोहफा दिया है। नागा चैतन्या अपनी आगामी फिल्म में विरुपाक्ष के निर्देशक कार्तिक दंडू(Kartik Dandu)  के साथ काम करने वाले हैं। उनके जन्मदिन को लेकर आज इस फिल्म का एक आधिकारिक पोस्टर साझा किया गया है, जिसमें फिल्म का अस्थाई शीर्षक एनसी24 (NC 24) बताया जा रहा है।

अभिनेता के जन्मदिन पर पोस्टर जारी

निर्माताओं द्वारा जारी किए गए इस पोस्टर में एक आंख जैसी आकृति दिखाई गई है, जिसमें नायक अपनी पीठ पर पहाड़ चढ़ने के लिए उपयोग होने वाले औजारों के साथ एक चट्टान पर खड़ा नजर आ रहा है। इस फिल्म का शीर्षक अभी सुनिश्चित नहीं किया जा सका है, लेकिन अस्थाई रूप से इसे एनसी24 (NC 24) बताया जा रहा है, जो कार्तिक दंडू (Kartik Dandu) की पिछली फिल्म विरुपाक्ष की तरह ही एक रहस्यमयी थ्रिलर होगी।

विरुपाक्ष बॉक्स ऑफिस पर थी ब्लॉकबस्टर

बता दें कि विरुपाक्ष कार्तिक दंडू (Kartik Dandu)  की बतौर निर्देशक दूसरी फिल्म है। इस युवा फिल्म निर्देशक ने इस फिल्म से सबका ध्यान खींचा था। फिल्म में साई दुर्गा तेज और संयुक्ता मुख्य भूमिका में नजर आए थे। इस फिल्म ने साई दुर्गा तेज के करियर को एक नई उड़ान दी थी। बॉक्स ऑफिस पर भी फिल्म काफी सफल रही और लगभग 100 करोड़ रुपये की कमाई के साथ ब्लॉकबस्टर साबित हुई।

पढ़ें :- Naga- Sobhit Unseen Pics: नागा- शोभिता ने सगाई के बाद शेयर की फैमिली पिक्चर्स, देखें इनसाइड तस्वीरें

बड़े बजट पर बनाई जाएगी फिल्म

नागा चैतन्या (Naga Chaitanya)और कार्तिक दांडू (Kartik Dandu)  की इस फिल्म से फैंस को काफी ज्यादा उम्मीदे हैं। कार्तिक की कहानी और चैतन्य का अभिनय फिल्म का मजबूत पक्ष साबित हो सकता है। एनसी24 (NC 24) एक पैन इंडियन फिल्म होगी, जिसका निर्माण बीवीएसएन प्रसाद और सुकुमार द्वारा एसवीसीसी और सुकुमार राइटिंग्स के बैनर तले संयुक्त रूप से किया जाएगा। अजनीश लोकनाथ फिल्म में संगीत देंगे। बताया जा रहा है कि फिल्म को बड़े बजट में बनाया जाएगा और इसका प्रोडक्शन वैल्यू भी बेहतरीन होगा।

Advertisement