बॉलीवुड एक्टर पंकज त्रिपाठी की बेटी आशी त्रिपाठी जल्द ही म्यूजिक वीडियो में नजर आने वाली हैं। पंकज त्रिपाठी और उनकी पत्नी अपनी बेटी के इस खास पल को लेकर भावुक है। पंकज त्रिपाठी की बेटी आशी म्यूजिक वीडियो में डेब्यू को लेकर कहा कि आशी को स्क्रीन पर देखना हम दोनो के लिए भावुक और गर्व का पल है।
पढ़ें :- Video : युजवेंद्र चहल संग अफेयर पर आरजे महवश ने लगाई मुहर, धनश्री वर्मा को मारा ताना, लिखा तू रह दूसरे की खोज में,हम अपनी मौज में
वो हमेशा से आर्ट परफॉर्म करने को लेकर जुनूनी थी,उसे इतने खूबसूरत और नेचुरल एक्सप्रेशन जेते देखना वो भी विस पहले प्रोजेक्ट में, बेहद खास है। एक्टर पंकज त्रिपाठी की पत्नी मृदुला ने कहा कि उनके पास जब मौका आया तो मैं यह सुनिश्चित करना चाहता था कि आशी कुछ ऐसा करें जो उसकी आर्ट संवेदनाओं के अनुरुप हो।
रंग दारो एक सुंदर भावपूर्ण प्रोजेक्ट है और उसे स्क्रीन पर भावनाओं को जीवंत करते देखना दिल को छू लेने वाला था। हम उसे आगे बढ़ते हुए और इस इंडस्ट्री में अपना रास्ता तलाशते हुए देखने के लिए एक्साइटेड है।
आपको बता दें कि आशी का पहला म्यूजिक वीडियो मैनक भट्टाचार्य और संजना रामनारायण ने गाया है। इस गाने को अभिनव आर कौशिक ने कंपोज किया है। ये एक प्यारा सा रोमांटिक गाना है जिसमें कला और प्यार को दिखाया गया है।