Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. दुनिया
  3. Afghanistan: अफगान सेना ने 24 घंटे में मार गिराए 300 से ज्यादा तालिबानी, लड़ाकों का ठिकाना किया ध्वस्त

Afghanistan: अफगान सेना ने 24 घंटे में मार गिराए 300 से ज्यादा तालिबानी, लड़ाकों का ठिकाना किया ध्वस्त

By अनूप कुमार 
Updated Date

Afghan army wreaks havoc on Taliban

Afghanistan: अफगानिस्तान में क्रूरता की दहशत फैला रहे तालिबान ( Taliban) पर अफगान सेना (Afghan army) कहर बन कर टूट पड़ी है। तालिबान लड़ाकों और अफगान सेना (Afghan army) के बीच युद्ध तेज हो गया है। अमेरिकी सुरक्षा बलों की वापसी के बाद तालिबान ने देश के अधिकतर हिस्से पर कब्जा कर लिया है।अफगान सेना के पलटवार से तालिबानियों को करारा जबाब मिल रहा है।

पढ़ें :- बृजभूषण शरण सिंह के बेटे को टिकट मिलने पर बोलीं साक्षी मलिक-क्या देश की सरकार एक आदमी के सामने इतनी कमज़ोर होती है?

 

 

 

 

बीते 24 घंटे में अफगान सेना ने 300 से ज्यादा तालिबानी मार गिराए हैं। खबरों के अनुसार, अफगानिस्तान के रक्षा मंत्रालय के मुताबिक नंगरहार, लगमन, गजनी, पक्तिका, कंधार, जाबुल, हेरात, जोज्जान, समांगन, फरयाब, सर-ए पोल, हेलमंद, निमरूज, कुंदुज, बगलान और कपिसा में सेना ने बीते 24 घंटे में ऑपरेशन चलाया। इन ऑपरेशंस में 303 तालिबानी मारे गए हैं जबकि 125 से ज्यादा घायल हुए हैं। बुधवार देर रात सर-ए पोल में एयर स्ट्राइक की गई, जिसमें 34 तालिबानी लड़ाके मारे गए। इसके अलावा हथियारों का जखीरा और लड़ाकों का ठिकाना भी ध्वस्त कर दिया गया है

इसके पहले एक दिन पूर्व ही तालिबानी लड़ाकों ने अफगानिस्तान के कार्यवाहक रक्षा मंत्री बिस्मिल्ला खान मोहम्मदी को निशाना बनाया था। हालांकि मंत्री इस हमले में बाल-बाल बच गए। बम हमले में करीब 8 लोगों की मौत हो गई और 20 से ज्यादा लोग घायल हो गए थे।

पढ़ें :- Rainfall Alert: भीषण गर्मी के बीच बदलेगा मौसम का मिजाज, बारिश से मिलेगी राहत

तालिबान के प्रवक्ता जबीउल्ला मुजाहिद ने बयान जारी कर हमले की जिम्मेदारी ली है।

Advertisement