Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. ऑपरेशन सिंदूर के बाद हर वाहन और व्यक्ति की जांच, पगडंडी मार्गों पर भी निगरानी

ऑपरेशन सिंदूर के बाद हर वाहन और व्यक्ति की जांच, पगडंडी मार्गों पर भी निगरानी

By विजय चौरसिया 
Updated Date

पर्दाफाश न्यूज़ ब्यूरो सोनौली महराजगंज :: भारत-नेपाल सीमा पर ऑपरेशन सिंदूर के बाद सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत किया गया है। पुलिस, एसएसबी और खुफिया एजेंसियां अलर्ट मोड पर हैं।

पढ़ें :- फर्जी दस्तावेज़ों के सहारे नेपाल में घुसने की कोशिश नाकाम,सोनौली बॉर्डर पर भारतीय मूल का कनाडाई नागरिक गिरफ्तार

सीमा पर तैनात सुरक्षाकर्मी नेपाल से आने वाले हर वाहन की गहन जांच कर रहे हैं। प्रत्येक व्यक्ति की पहचान पत्र की जांच के बाद ही उन्हें भारत में प्रवेश दिया जा रहा है। मुख्य मार्गों के साथ-साथ पगडंडी रास्तों पर भी कड़ी निगरानी रखी जा रही है।

क्षेत्राधिकारी नौतनवा जयप्रकाश त्रिपाठी के अनुसार, अधिकारियों के निर्देश पर सीमा पर चौकसी बढ़ा दी गई है। यह कदम किसी भी अराजक तत्व को भारत में प्रवेश करने से रोकने के लिए उठाया गया है।

Advertisement