Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. ऑपरेशन सिंदूर के बाद विदेश मंत्री एस जयशंकर बढ़ाई गई सुरक्षा, अब बुलेटप्रूफ कार में चलेंगे

ऑपरेशन सिंदूर के बाद विदेश मंत्री एस जयशंकर बढ़ाई गई सुरक्षा, अब बुलेटप्रूफ कार में चलेंगे

By संतोष सिंह 
Updated Date

Operation Sindoor : केंद्र की मोदी सरकार (Modi Government) ने ऑपरेशन सिंदूर (Operation Sindoor) के बाद विदेश मंत्री एस जयशंकर (Foreign Minister S Jaishankar) की सुरक्षा में इजाफा किया गया है। जयशंकर के काफिले में एक बुलेटप्रूफ गाड़ी (Bulletproof Car) को शामिल किया गया है। पहलगाम आतंकी हमले (Pahalgam Terror Attack) के बाद भारत के ऑपरेशन सिंदूर (Operation Sindoor) में विदेश मंत्री की अहम भूमिका रही। भारत और पाक के बीच तनाव चरम पर था उस समय जयशंकर लगातार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) के साथ मीटिंग कर रहे थे। मौजूदा हालात को देखते हुए केंद्र सरकार ने एस जयशंकर (S Jaishankar) की सुरक्षा बढ़ा दी है।

पढ़ें :- Video-संजय निषाद, बोले- नीतीश कुमार ने नक़ाब छू दिया तो इतना पीछे पड़ गए, कहीं और छू देते तो क्या होता?

जयशंकर को मिलने वाली बुलेटप्रूफ कार (Bulletproof Car)  सुरक्षा के लिहाज से काफी अहम है। इस गाड़ी में कांच काफी ज्यादा मोटा होता है और लैमिनेटेड भी होते हैं। इस कांंच से गोली अंदर नहीं जा सकती। इसके अलावा, यदि गाड़ी का टायर पंक्चर हो जाता है तो यह 50 से ज्यादा किलोमीटर तक चलने में सक्षम है। इसको सुरक्षा को ध्यान में रखकर तैयार किया जाता है।

पिछले साल बढ़ाई गई थी सुरक्षा

आपको बता दें कि बीते साल अक्टूबर में विदेश मंत्री जयशंकर (Foreign Minister S Jaishankar) का सुरक्षा स्तर Y से बढ़ाकर Z लेवल की कर दी थी। सीआरपीएफ ने तब दिल्ली पुलिस से जयशंकर की सुरक्षा का प्रभार ले लिया। विदेश मंत्री की सुरक्षा में पहले से ही 33 कमांडो हमेशा तैनात रहते हैं।

पढ़ें :- IPL ऑक्शन में प्रशांत वीर ने 30 लाख से 14.20 करोड़ तक पहुंकर मचाया तहलका, रचा इतिहास
Advertisement