Viral Video : सोशल मीडिया (Social Media) पर कब क्या वायरल हो जाए? ये कोई नहीं जानता है। हर दिन सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर कुछ न कुछ वायरल होता रहता है। अभी भी एक वीडियो वायरल ( Video Viral) हो रहा है जो काफी मजेदार है।
पढ़ें :- यूपी अब वैश्विक स्तर पर 'टेक डेस्टिनेशन' बनने की ओर है अग्रसर, डीप फेक पर जल्द लागू होगी सख्त नीति : जितिन प्रसाद
वायरल वीडियो में क्या दिखा?
वीडियो वायरल ( Video Viral) में महिला अपने पति के साथ फल खरीदने के लिए सुपर मार्केट में गई हुई है। उसने पॉलीथीन में कुछ फल रखे हुए हैं और दूसरे अच्छे फल चुन रही है। इसी दौरान उसका पति एक फल को उठाकर उसे देता जिसे वो देखने के बाद रिजेक्ट कर देती है। इसके बाद वो महिला द्वारा चुने गए फलों में से एक उठाता है और उसे दिखाता है। अब महिला सोचती है कि इसका चयन उसके पति ने किया तो वो पहले चेक करती है और उसे भी रिजेक्ट कर देती है। ऐसा ही फिर एक और बार होता है। तब समझ में आता है कि महिला को अपने पति द्वारा चुने गए किसी फल को रखना ही नहीं है।
देखें वायरल वीडियो
आखिर मर्द करे तो करे क्या,
जाए तो जाए कहां। pic.twitter.com/QGNEc0Wz9hपढ़ें :- डॉ. प्रवीण तोगड़िया ने दिया नारा, 'सस्ती शिक्षा हमारा अधिकार है, सबको रोजगार मिलना चाहिए'
— Dr. Sheetal yadav (@Sheetal2242) May 28, 2025
वायरल वीडियो ( Video Viral) एक्स प्लेटफॉर्म पर @Sheetal2242 नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। वीडियो को पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा है, ‘आखिर मर्द करे तो करे क्या, जाए तो जाए कहां।’ खबर लिखे जाने तक वीडियो को 4 लाख 91 हजार से अधिक लोगों ने देख लिया है। वीडियो देखने के बाद एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- वो स्त्री है, कुछ भी कर सकती है। दूसरे यूजर ने लिखा- इसलिए कहा जाता है कि औरतों का दिमाग हमेशा घुटनों में होता है। तीसरे यूजर ने लिखा- ये तो आम बात है, अकसर होता है ऐसा।