AIMIM Candidate List: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी ने AIMIM ने अपने प्रत्याशियों की लिस्ट जारी की है। पार्टी की बिहार इकाई द्वारा तैयार की गयी लिस्ट में कुल 25 उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं। इसमें दो हिंदू प्रत्याशियों का नाम भी शामिल है। बता दें कि बिहार चुनाव दो चरणों में होने हैं। पहले चरण का मतदान 6 नवंबर और दूसरे चरण का मतदान 11 नवंबर को होना है। चुनाव के नतीजे 14 नवंबर को घोषित किए जाएंगे।
पढ़ें :- ओवैसी बिहार में नीतीश सरकार को समर्थन देने के लिए तैयार, पर सीमांचल को लेकर रख दी ये शर्त
AIMIM प्रत्याशियों की लिस्ट
1. अमौर – अख्तरुल ईमान
2. बलरामपुर – आदिल हसन
3. ढाका – राणा रणजीत सिंह
पढ़ें :- Bihar Election 2025: चुनाव प्रचार के दौरान तेज प्रताप को RJD समर्थकों ने खदेड़ा ,पत्थरबाजी कर 'तेजस्वी जिंदाबाद' के लगाए नारे
4. नरकटिया AC – शमीमुल हक
5. गोपालगंज AC- अनास सलाम
6. जोकीहाट – मुर्शीद आलम
7. बहादुरगंज – तौसीफ आलम
8. ठाकुरगंज – गुलाम हसनैन
पढ़ें :- Bihar Assembly Elections 2025 : AAP ने 12 उम्मीदवारों की चौथी सूची जारी की, देखें कौन कहां से लड़ेगा चुनाव?
9. किशनगंज – एडवोकेट शम्स आगाज़
10. बायसी – गुलाम सरवर
11. शेरघाटी – शान ए अली खान
12. नाथनगर – मो. इस्माइल
13. सीवान – मोहम्मद कैफ
14. केवटी – अनीसुर रहमान
पढ़ें :- Video- 'कोई बच्चों की तरह जमीन पर लोटने लगा तो किसी ने फाड़ लिया अपना कुर्ता...' राबड़ी आवास के बाहर RJD नेताओं का हाई-वोल्टेज ड्रामा
15. जाले – फैसल रहमान
16. सिकंदरा – मनोज कुमार दास
17. मुंगेर – डॉ. मुनजिर हसन
18. नवादा – नसीमा खातून
19. मधुबनी – राशिद खलील अंसारी
20. दरभंगा ग्रामीण – मोहम्मद जलाल
21. गौराबौराम – अख्तर शहंशाह
पढ़ें :- पत्नी चंदा देवी नहीं ,अब खेसारी लाल यादव आरजेडी के टिकट पर लड़ेंगे विधानसभा चुनाव, जानें क्या हुआ ऐसा?
22. कस्बा – शाहनवाज आलम
23. अररिया – मोहम्मद मंजूर आलम
24. बरारी – मो. मतिउर रहमान शेरशाहबादी
25. कोचाधामन – सरवर आलम