Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. कन्नौज काउ मिल्क प्लांट को लेकर अखिलेश ने योगी को घेरा, कहा- बीजेपी न तो कुछ नया बना पाती है, न बना बनाया चला पाती है

कन्नौज काउ मिल्क प्लांट को लेकर अखिलेश ने योगी को घेरा, कहा- बीजेपी न तो कुछ नया बना पाती है, न बना बनाया चला पाती है

By संतोष सिंह 
Updated Date

लखनऊ। समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के मुखिया व कन्नौज से सांसद अखिलेश यादव (Kannauj MP Akhilesh Yadav) ने शनिवार को योगी सरकार (Yogi Government) पर बड़ा प्रहार किया है। उन्होंने कहा कि सपा के आवाज उठाने और जन आक्रोश बढ़ने के बाद भाजपा सरकार (BJP Government) के मंत्री को अब गो-वंश, दूध, किसान और कर्मचारियों की सुध आई है। पूर्व सीएम अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर एक पोस्ट किया।

पढ़ें :- सुनेत्रा पवार बनेंगी डिप्टी सीएम: कल शाम को हो सकता है शपथग्रहण, पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने सीएम से की मुलाकात

उन्होंने लिखा कि कन्नौज में काउ मिल्क प्लांट (Cow Milk Plant in Kannauj) को दुबारा चालू करने के लिए समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) ने जिस प्रकार दूध के किसानों के भले के लिए लगातार आवाज़ उठायी है और जिस तरह जन-आक्रोश भी दिनों दिन बढ़ता जा रहा है। ये उसका ही दबाव है कि भाजपा सरकार (BJP Government) के मंत्री जी को अब गो-वंश, दूध किसान और कर्मचारियों की सुध आई है। उन्होंने कहा कि भाजपा राजनीति करने के सिवा और कुछ जानती ही नहीं है, इसीलिए न तो कुछ नया बना पाती है, न बना बनाया चला पाती है। भाजपा कार्य-शून्य पार्टी है।

पढ़ें :- फिल्म निर्माता पा रंजीत राज्य फिल्म पुरस्कार पर उठाए सवाल, कहा- क्या पुरस्कार संगठन वास्तव में निष्पक्ष काम करते है
Advertisement