Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. अखिलेश ने मायावती को दिया बड़ा झटका, बसपा सरकार में मंत्री रहे दद्दू प्रसाद सपा में शामिल

अखिलेश ने मायावती को दिया बड़ा झटका, बसपा सरकार में मंत्री रहे दद्दू प्रसाद सपा में शामिल

By Abhimanyu 
Updated Date

Daddu Prasad joins SP: यूपी में पूर्व सीएम मायावती की पार्टी बसपा को बड़ा झटका लगा है। बसपा सरकार में मंत्री रहे दद्दू प्रसाद ने सोमवार को सपा में शामिल हो गए हैं। दद्दू प्रसाद के अलावा सलाउद्दीन (नगर पालिका अध्यक्ष), देवरंजन नागर (बुलंदशहर) जगन्नाथ कुशवाहा भी सपा का दामन थामा है। लखनऊ स्थित सपा मुख्यालय में अखिलेश यादव ने इस सभी नेताओं का पार्टी में स्वागत किया।

पढ़ें :- साइबर ठगी ने बिना OTP पुलिस कर्मी के खाते से उड़ाए 99 हजार रुपये, बरेली कोतवाली पुलिस ने जांच शुरू की

सपा मुख्यालय में अखिलेश यादव ने प्रेस वार्ता में कहा कि आज सपा में बड़ी संख्या में लोग सदस्यता ले रहे हैं। दद्दू प्रसाद और उनके सभी साथियों का का वह स्वागत करते हैं। उन्होंने कहा कि सलाउद्दीन साहब से भी कई बार चर्चा हुई, वो भी आज आये हैं। देवरंजन, पहले से जुड़े रहे हैं, वो भी पार्टी को मजबूत करेंगे अन्य साथियों का भी स्वागत है। ये पीडीए की लड़ाई को आगे बढ़ाएंगे।

बता दें कि दद्दू प्रसाद यूपी की मानिकपुर विधानसभा सीट से विधायक रह चुके हैं। चर्चा है कि सपा उन्हें इसी सीट से टिकट दे सकती है। वहीं, बसपा के लिए पार्टी के नेताओं का एक-एक करके जाना मुसीबत बना हुआ है। इंद्रजीत सरोज से लेकर बाबू सिंह कुशवाहा तक, कई बड़े चेहरे अब सपा का हिस्सा हैं, जो कभी बसपा की कोर टीम का चेहरा थे।

 

पढ़ें :- अब गोंडा मेडिकल कॉलेज के वार्ड में बेड पर सोते दिखे आवारा कुत्ते, डीएम ने जारी की चेतावनी
Advertisement