Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. आज CBI के समन पर पेश नहीं होंगे अखिलेश यादव, खनन घोटाला में दर्ज कराना था बयान

आज CBI के समन पर पेश नहीं होंगे अखिलेश यादव, खनन घोटाला में दर्ज कराना था बयान

By Abhimanyu 
Updated Date

Hamirpur Mining Scam Cases : सीबीआई (CBI) ने खनन घोटाला मामले (Mining Scam Cases) में उत्तर प्रदेश के पूर्व सीएम और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) को नोटिस भेजा था, सीबीआई ने अखिलेश को बतौर गवाह बयान दर्ज कराने के लिए नोटिस भेजा था। हालांकि, अखिलेश यादव आज यानी गुरुवार को सीबीआई के सामने पेश नहीं होंगे।

पढ़ें :- तकनीकी खराबी के चलते आखिरी समय में रोकी गई अकासा की उड़ान, पुणे से जा रही थी बंगलूरू

सूत्रों के मुताबिक, समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) आज सीबीआई (CBI) के सामने पेश नहीं होंगे। केंद्रीय जांच एजेंसी ने उन्हें 21 फरवरी को सीआरपीसी की धारा 160 के तहत नोटिस जारी किया था। जिसमें अखिलेश को 29 फरवरी को दिल्ली में सीबीआई के सामने पेश होने के लिए कहा गया था।

बता दें कि हमीरपुर में 2012-2016 के बीच कथित अवैध खनन से संबंधित मामले में जनवरी 2019 में तत्कालीन जिला मजिस्ट्रेट, खनन अधिकारी और अन्य समेत कई लोक सेवकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी। एफआईआर में आरोप है कि सरकारी कर्मचारियों ने हमीरपुर में खनिजों का अवैध खनन होने दिया। इसी एफआईआर के संबंध में अखिलेश को सीबीआई ने तलब किया है।

Advertisement