भोपल। मध्य प्रदेश में अब पुलिसवालों को वर्दी में रील बनाना पड़ जायेगा भारी। खाकी के सम्मान को लेकर पुलिस को एमपी सरकार का फरमान जारी। अब पुलिस वर्दी में नहीं बना सकते रील अगर बनाई तो यह उन पर बहुत भारी पड़ सकता है। क्योंकि एमपी के डीजीपी कैलाश मकवाना ने इस मामले में सख्त एक्शन लिए जाने की जानकारी दी है। प्रदेश के डीजीपी कैलाश मकवाना ने सभी जिलों के पुलिस अधीक्षकों को निर्देश दिए हैं कि अब वर्दी में रील बनाने वाले पुलिसकर्मियों पर नजर रखी जायेगी, क्योंकि वर्दी में रील बनाना अब मध्य प्रदेश में सिविल सेवा आचरण संहिता का उल्लंघन माना जाएगा और ऐसे पुलिसकर्मियों पर अब कार्रवाई होगी। इसलिए अब वर्दी में रील बनाना भारी पड़ सकता है।
पढ़ें :- आजम खान के बेटे को फर्जी पासपोर्ट के मामले में एमपी- एमएलए कोर्ट ने सुनाई सात साल की सजा
बताते चले कि वर्दी में रील बनाकर उसे सोशल मीडिया पर पोस्ट करना अब सेवाओं के दौरान अनुशासनहीनता माना जाएगा, क्योंकि वर्दी में रील बनाने का culture तेजी से बढ़ता जा रहा है, अक्सर पुलिसकर्मी Likes, views, and comments के चक्कर में सोशल मीडिया पर वर्दी में ही रील बनाकर डाल देते थे. ऐसे में डीजीपी कैलाश मकवाना के निर्देश दिए हैं कि अब सभी जिलों में इस पर सख्ती से नजर रखी जाएगी और रील बनाने पर एक्शन लिया जाएगा।
देना होगा कारण बताओं नोटिस, हो सकती है ये कार्रवाई
यदि पुलिसकर्मी ने वर्दी में रील बनाया है उसे कारण बताओं नोटिस देना इसके अलावा। निंदा और सेवा पुस्तिका में एंट्री के साथ-साथ विभागीय जांच, ट्रांसफर और निलंबन की प्रक्रिया से गुजरना होगा, इसके अलावा इस मामले में बर्खास्तगी तक की कार्रवाई भी हो सकती है। बता दें कि मध्य प्रदेश में बीते कुछ महीनों में वर्दी में रील बनाने के कुछ मामले कई जिलों के सामने आये थे। इसको लेकर डीजीपी की तरफ से अब सख्ती की जा रही है।