अलीगढ़। यूपी के अलीगढ़ में आठ साल की मासूम बच्ची के साथ पड़ोस में रहने वाले शख्स ने दुष्कर्म किया। पुलिस के अनुसार शुक्रवार की शाम बच्ची बाहर खेल रही थी। तभी आरोपी ने उसे चॉकलेट का लालच देकर अपने घर बुलाया और वहां उसके साथ दुष्कर्म किया। घटना के बाद बच्ची रोकी हुई घर पहुंची और परिजनों को पूरी घटना की जानकारी दी। जब परिजनों ने शोर मचाया तो आरोपी मौके से फरार हो गया।
पढ़ें :- Indigo Crisis : राहुल गांधी की बातों पर सरकार ने गौर किया होता तो हवाई यात्रा करने वालों को इतनी तकलीफें न उठानी पड़ती
इसके बाद पीड़िता के परिजनों ने तुरंत पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। जिसके बाद पुलिस ने बच्ची को मेडिकल जांच के लिए हॉस्पिटल भेज दिया। वहीं पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी की तलाश शुरु की। चंद घंटों की तलाश के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया।
वहीं अलीगढ़ ग्रामीण क्षेत्र के पुलिस अधीक्षक अमृत जैन ने कहा कि आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है और मामले की जांच की जा रही है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ सख्त धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।