Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. यूपी से बाहर किए गए सभी पाकिस्तानी नागरिक, सीएम योगी खुद कर रहे मॉनीटरिंग

यूपी से बाहर किए गए सभी पाकिस्तानी नागरिक, सीएम योगी खुद कर रहे मॉनीटरिंग

By शिव मौर्या 
Updated Date

लखनऊ। पहलगाम आतंकी हमले के बाद पाकिस्तानी नागरिकों को देश से बाहर किया जा रहा है। उत्तर प्रदेश से भी पाकिस्तानी नागरिकों को देश से बाहर भेजा गया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर 24 घंटे के अंदर पाकिस्तानी नागरिकों को ढूंढकर देश से बाहर भेज दिया गया। अंतिम बचे एक नागरिक को बुधवार को वापस भेज दिया जाएगा। इसके साथ ही पुलिस और खुफिया एजेंसियां लगातार इस पर नजर रखे हुए हैं। वहीं, पूरे देशभर में पाकिस्तान के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की आवाज उठ रही है।

पढ़ें :- 'मुझे जान से मार देंगे...' हुमायूं कबीर को बाबरी की नींव रखने के बाद सता रहा डर, बंगाल के बाहर से मिल रही धमकी

दरअसल, पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद केंद्र सरकार ने सभी पाकिस्तानी नागरिकों का वीजा रद्द कर दिया था। इसके बाद से यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों के साथ बैठक कर कड़े निर्देश दिए। साथ ही कहा, प्रदेश में रह रहे पाकिस्तानी नागरिकों को तत्काल प्रदेश से बाहर करने के साथ ही उन्हें देश के बाहर रवाना करें। साथ ही यह सुनिश्चित करें कि वह सीधे पाकिस्तान ही जाएं। इसके लिए उनके साथ पुलिस दल को भेजें। मुख्यमंत्री के इस निर्देश के बाद ताबड़तोड़ पाकिस्तानी नागरिकों को भेजने की प्रक्रिया शुरू हुई।

डीजीपी का कहना है कि प्रदेशभर में पाकिस्तानी नागरिकों के खिलाफ कार्रवाई की गई और उन्हें खोजकर वापस भेजा गया है। यह सुनिश्चित करने के लिए विभिन्न जिलों से पाकिस्तानी नागरिकों के साथ स्थानीय पुलिस दल को भी भेजा गया। वर्तमान में एक पाकिस्तानी नागरिक बचा है। उसे भी बुधवार को भेज दिया जाएगा।

 

पढ़ें :- पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर कार के अंदर से ‘प्राइवेट’ वीडियो वायरल कर वसूली करने वाला ATMS मैनेजर बर्खास्त, सीएम योगी​ तक पहुंची थी शिकायत
Advertisement