Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. बॉलीवुड
  3. Amala Paul के बॉयफ्रेंड जगत देसाई ने दिया शादी के लिए प्रपोज, वायरल हो रही तस्वीरें

Amala Paul के बॉयफ्रेंड जगत देसाई ने दिया शादी के लिए प्रपोज, वायरल हो रही तस्वीरें

By आराधना शर्मा 
Updated Date

Marriage of South actress Amala Paul: साउथ फिल्म एक्ट्रेस अमला पॉल (Amala Paul) ने हाल ही में अपना 32वां जन्मदिन मनाया। इस मौके पर उनके बॉयफ्रेंड जगत देसाई ने उन्हें प्रपोज कर सरप्राइज दिया और घुटनों पर बैठकर उन्हें रिंग पहनाई और उन्हें शादी के लिए प्रपोज किया है।

पढ़ें :- Promotion of Film Fateh: कोलकाता पहुंचे सोनू सूद, हाथ रिक्शा चलाया और आम लोगो के साथ रिक्शे पर बैठ कर की सैर

वायरल हो रही इन तस्वीरों में देखा जा सकता है कि अमाला काफी खूबसूरत आउटफिट में नजर आ रही हैं। उन्होंने टू पीस वियर पहना हुआ है। ट्यूब टॉप और मैचिंग बॉटम खुले बाल और लाइट ज्वैलरी में उनका लुक काफी अट्रैक्टिव लग रहा है।


वहीं उनके बॉयफ्रेंड जगत कैजुअल लुक में नजर आ रहे हैं। बता दें कि दोनों ने बर्थडे लोकेशन पर ही रिंग एक्सचेंज की है। इस दौरान जगत ने उनके लिए और भी सरप्राइज प्लान किए होते हैं।


जगत भी डांस करते हैं और अपनी होने वाली पत्नी को भी डांस फ्लोर पर ले जाते हैं। अमाला ने इन खूबसूरत पलों को अपने इंस्टा हैंडल पर शेयर किया है वहीं कपल की तस्वीरें देख फैन्स कमेंट करते थक नहीं रहे हैं एक ने लिखा मेड फॉर ईच अदर तो दूसरे ने लिखा हैप्पी फॉर यू।

पढ़ें :- Sohail Khan's birthday Bash: बॉलीवुड एक्टर सोहेल खान के बर्थ डे पार्टी में पहुंचे कई बॉलीवुड सितारे, देखे तस्वीरें
Advertisement