Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. दुनिया
  3. America : लॉस एंजिल्स पुलिस डिपार्टमेंट में विस्फोट में 3 की मौत ,  बड़ा झटका

America : लॉस एंजिल्स पुलिस डिपार्टमेंट में विस्फोट में 3 की मौत ,  बड़ा झटका

By अनूप कुमार 
Updated Date

America : लॉस एंजिल्स काउंटी शेरिफ विभाग के प्रशिक्षण केंद्र में हुए विस्फोट में तीन डिप्टी मारे गए, हालांकि अधिकारियों ने अभी तक किसी भी मौत की पुष्टि नहीं की है। खबरों के अनुसार, लॉस एंजिल्स शेरिफ विभाग के एक प्रवक्ता ने पुष्टि की है कि पूर्वी लॉस एंजिल्स स्थित बिस्कैलुज़ सेंटर अकादमी प्रशिक्षण केंद्र (Biscailuz Center Academy Training Center) में एक विस्फोट हुआ है। यह भीषण विस्फोट शुक्रवार सुबह करीब 7:30 बजे हुआ। प्रवक्ता ने कहा कि विस्फोट के कारणों की जाँच की जा रही है और वे अभी तक किसी भी मौत या घायल होने की पुष्टि नहीं कर सकते।

पढ़ें :- US-Greenland Conflict : ग्रीनलैंड पर राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की दो टूक, बोले-'अमेरिकी नियंत्रण से कम कुछ भी नामंजूर'

FBI और अमेरिकी फेडरल एजेंसी ATF (ब्यूरो ऑफ अल्कोहल, टोबैको, फायरआर्म्स एंड एक्सप्लोसिव्स) के साथ मिलकर विभाग की हत्या जांच इकाई इस धमाके की जांच कर रही है। शुरुआती जांच इस ओर इशारा कर रही है कि ये एक संभावित ट्रेनिंग एक्सीडेंट हो सकता है। हालांकि, जब तक सबूत नहीं मिलते, विभाग कोई निष्कर्ष नहीं निकाल रहा।

Advertisement