Delhi Pollution News: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में हवा जहरीली होती जा रही है। जिसका सीधा असर अब लोगों की सेहत पर पड़ने लगा है। इस बीच पूर्व सीएम और आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने केंद्र सरकार से एयर और वॉटर प्यूरीफ़ायर से जीएसटी हटाकर लोगों को राहत देने की मांग की है। केजरीवाल ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा है कि सरकार समाधान नहीं दे सकती तो कम से कम जनता की जेब पर बोझ डालना बंद करे।
पढ़ें :- दिल्ली में हवा की गुणवत्ता में सुधार, 'बहुत खराब' से खराब की श्रेणी में पहुंचा AQI
आप नेता केजरीवाल ने शुक्रवार को एक्स पोस्ट में लिखा, “साफ़ हवा और साफ़ पानी हर नागरिक का बुनियादी अधिकार है। दिल्ली सहित उत्तर भारत में हवा जानलेवा हो चुकी है, और समाधान देने की बजाय सरकार जनता से टैक्स वसूल रही है। लोग अपने परिवार को प्रदूषण से बचाने के लिए एयर प्यूरीफ़ायर लेने जाते हैं, और वहाँ पता चलता है कि सरकार उस पर 18% GST वसूल रही है। ये सरासर अन्याय है। मैं केंद्र सरकार से मांग करता हूँ कि एयर और वॉटर प्यूरीफ़ायर पर लगाया गया GST तुरंत हटाया जाए। समाधान नहीं दे सकते तो कम से कम जनता की जेब पर बोझ डालना बंद कीजिए।”
साफ़ हवा और साफ़ पानी हर नागरिक का बुनियादी अधिकार है।
दिल्ली सहित उत्तर भारत में हवा जानलेवा हो चुकी है, और समाधान देने की बजाय सरकार जनता से टैक्स वसूल रही है।
लोग अपने परिवार को प्रदूषण से बचाने के लिए एयर प्यूरीफ़ायर लेने जाते हैं, और वहाँ पता चलता है कि सरकार उस पर 18% GST…
पढ़ें :- दिल्ली-NCR नहीं कम हो रहा Air Pollution , AQI पहुंचा 560 के पार, सांस लेना भी हुआ मुश्किल
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) November 28, 2025
दिल्ली-एनसीआर में जहरीली हवा ने 80 प्रतिशत लोगों को किया बीमार
दिल्ली-एनसीआर में वायु प्रदूषण को लेकर कंज्यूमर रिसर्च फर्म ‘Smytten PulseAI’ की ताजा अध्ययन में चौंकाने वाली बात सामने आयी है। दिल्ली, गुरुग्राम, नोएडा, गाजियाबाद और फरीदाबाद के 4,000 लोगों पर किया गए सर्वे में पता चला है कि जहरीला स्मॉग लोगों की सेहत, जेब और भविष्य, तीनों को निगल रही है। इस दौरान 80 फिसदी से ज्यादा लोगों ने बताया कि उन्हें लगातार स्वास्थ्य संबंधी समस्या हो रही हैं, जिसमें पुरानी खांसी, बहुत ज्यादा थकान और प्रदूषित हवा की वजह से सांस लेने में जलन शामिल है। ‘Smytten PulseAI’ सर्वे से पता चला है कि पिछले साल 68.3 प्रतिशत लोगों ने प्रदूषण से जुड़ी खास बीमारियों के लिए मेडिकल मदद ली थी।