इंदौर। अभी भले ही भारत ओर पाकिस्तान के बीच संघर्ष विराम हो गया हो लेकिन बावजूद इसके तनाव कायम है और इसी बीच मध्यप्रदेश के इंदौर शहर में एक पाकिस्तानी नागरिक का विवाद सामने आया है। दरअसल जिस नागरिक की बात यहां हो रही है वह लांग टर्म वीजा के साथ इंदौर में रह रहा है। विवाद सामने आने के बाद उक्त पाकिस्तानी नागरिक को पाकिस्तान वापस भेजने की मांग भी जोर शोर से होने लगी है। इस संबंध में इंदौर कलेक्टर से निवेदन किया गया है।
पढ़ें :- कफ सिरप में पूरा माफिया तंत्र हावी है मुख्यमंत्री योगी की पूरी कैबिनेट हावी है, जहरीला सिरप पीला कर लोगों की हत्या की गयी
बताया जा रहा है कि युवक की शादी पांच वर्ष पहले पाकिस्तान के कराची में रहने वाली युवती से हुई थी। पत्नी का आरोप है कि एक बार वह उसे भारत लाकर कुछ समय रखने के बाद वापस पाकिस्तान छोड़ आया और अब दिल्ली में दूसरी शादी कर रहा है। इस बात की शिकायत उसने सिंधी पंच मध्यस्थता और विधिक परामर्श केंद्र में की। पंचायत ने जांच के बाद कलेक्टर से युवक को पाकिस्तान वापस भेजने की अपील की है। पाकिस्तान के कराची निवासी महिला का कहना है कि उसका पति माणिक बाग क्षेत्र इंदौर में रह रहा है। वह अब उसे धोखा देकर अब भारत में एक दूसरी महिला से विवाह करने की तैयारी में है। इसकी शिकायत इंदौर की सिंधी पंचायत में दर्ज कराई है। इसमें कहा कि उसने मुझसे 26 जनवरी 2020 को कराची में हिंदू रीति-रिवाज से शादी की थी। एक माह बाद 26 फरवरी को वह मुझे भारत लेकर आया था, लेकिन कुछ महीनों बाद 9 जुलाई 2020 को उसने तकनीकी कारणों का हवाला देते हुए अटारी बार्डर से पाकिस्तान वापस भेज दिया इसके बाद से उसने भारत बुलाने का कोई प्रयास नहीं किया। 15 जनवरी 2025 को वॉट्सएप के माध्यम से शिकायत भेजी। उसका कहना है कि वह पाकिस्तान से ही सुनवाई चाहती है और भारत आने में असमर्थ है।