Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. टैरिफ वार के बीच भारत और अमेरिका के बीच हुई बड़ी डील, यूएसए से आयात की जाएगी एलपीजी गैस

टैरिफ वार के बीच भारत और अमेरिका के बीच हुई बड़ी डील, यूएसए से आयात की जाएगी एलपीजी गैस

By Satish Singh 
Updated Date

नई दिल्ली। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (US President Donald Trump) के भारत पर भारी भरकम टैरिफ (Tariff) लगाने के बाद सोमवार को भारत और अमेरिका के बड़ी डील साइन हुई है। भारत अब अमेरिका से तरलीकृत पेट्रोलियम गैस (liquefied petroleum gas) खरिदने जा रहा है। एक साल के लिए यह डील साइन की गई है। इसकी जानकारी खुद पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी (Petroleum and Natural Gas Minister Hardeep Singh Puri)  ने सोमवार को दी ।

पढ़ें :- न्यूयॉर्क जेल से रिहा हुए ड्रग तस्करी के दोषी होंडुरास के पूर्व राष्ट्रपति हर्नांडेज , ट्रंप ने दिया है क्षमादान

पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी (Petroleum and Natural Gas Minister Hardeep Singh Puri) ने सोशल मीडिया के एक्स प्लेटफार्म पर एक पोस्ट साझा करते हुए बताया कि देश की जनता को सस्ती और सुरक्षित एलपीजी गैस मिलने जा रही है। भारत एलपीजी बाजारों (lpg markets) में सबसे तेजी से आगे बढ़ रहा है और एलपीजी के क्षेत्र में दुनिया का सबसे बड़ा बाजार है। भारत का एलपीजी बाजार अब संयुक्त राज्य अमेरिका (United States of America) के लिए खुल गया है। भारत सरकार अपने एलपीजी सोर्सिंग (LPG Sourcing) का डायवर्सिफिकेशन (Diversification) कर रहे हैं। भारत​ कि पीएसयू तेल कंपनियों (psu oil companies) ने 2.2 एमटीपीए एलपीजी का आयात अमेरिका से करेगी। इस आयात एक वर्ष का लगभग दस प्रतिशत है। पेट्रोलिया और प्राकृतिक मंत्री ने बताया कि अमेरिका के गल्फ कोस्ट से एलपीजी मिलेगी।

Advertisement