आगरा । उत्तर प्रदेश के आगरा में शनिवार को प्लाट पर कब्जे की शिकायत लेकर जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे 70 वर्षीय बुजुर्ग ने आत्मदाह का प्रयास किया। वहां तैनात पुलिसकर्मियों ने बचाया और जिलाधिकारी से मुलाकात कराई।
पढ़ें :- Indigo Crisis : राहुल गांधी की बातों पर सरकार ने गौर किया होता तो हवाई यात्रा करने वालों को इतनी तकलीफें न उठानी पड़ती
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार डौकी नदौता निवासी 70 वर्षीय थान सिंह मजदूरी करके अपना परिवार चलाते है। उन्होंने अपनी पत्नी रामवती के नाम से अजय चौधरी से कलाल खेरिया मोहिनी विहार में प्लाट खरीदा था। 2012 सेवो प्लाट की बाउंड्रीवाल कर गेट लगवा चुके है।दबंग भूमाफिया मोहिनी विहार के भूरा यादव, शिव चरण, गौरी शंकर,लोटन ने प्लाट का ताला तोड़कर कब्जा कर लिया है।
दबंगों द्वारा अपने प्लाट पर कब्जा किए जाने से परेशान होकर 70 वर्षीय बुजुर्ग ने जिलाधिकारी कार्यालय के बाहर आत्मदाह का प्रयास किया।
बुजुर्ग ने केरोसिन डालकर खुद को आग लगाने की कोशिश की लेकिन पुलिसकर्मियों ने उन्हें बचा लिया। pic.twitter.com/mP1eHw6iqi
— Priya singh (@priyarajputlive) January 25, 2025
पढ़ें :- नौतनवा विधायक ने जताया शोक, उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल अध्यक्ष नीरज जायसवाल की माता को दी श्रद्धांजलि
वो स्थानीय पुलिस आला अधिकारी समाधान दिवस सभी जगह से शिकायत कर चुके है। कोई सुनवाई न होने पर जिलाधिकारी कार्य़ालय आत्मदाह करने आये थे। शनिवार को दोपहर 12 बजे के करीब जिलाधिकारी के गेट पर अपनी शिकायती पत्रों की प्रतियां आसमान में उछाल दी। इसके बाद झोले से गैलन में भरा केरोसीन निकालकर खुद पर छिड़कर आग लगाने वाले ही थे कि डीसीपी कार्य़ालय में तैनात पुलिसकर्मियों उन्हें बचा लिया।