Anant Ambani : अरबपति उद्योगपति मुकेश अंबानी (Billionaire industrialist Mukesh Ambani) के सबसे छोटे पुत्र अनंत अंबानी को सालाना 10-20 करोड़ रुपये का वेतन और कंपनी के मुनाफे पर कमीशन सहित कई भत्ते दिए जाएंगे। शेयरधारकों को भेजी गई सूचना में यह जानकारी दी गई है। अनंत अंबानी तीन भाई-बहनों में सबसे पहले समूह की प्रमुख कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) में कार्यकारी निदेशक नियुक्त किए गए हैं।
पढ़ें :- Indigo Crisis : इंडिगो की 220 से ज्यादा उड़ानें रविवार को भी रद्द, सरकार बोली- रात 8 बजे तक पैसा रिफंड करें
इस संबंध में जानकारी कंपनी ने शेयरधारकों को भेजे गए नोटिस में दी है। 2023 में मुकेश अंबानी ने अपने तीनों बच्चों आकाश, ईशा और अनंत को रिलायंस के बोर्ड में गैर-कार्यकारी निदेशक (Non-Executive Directors) नियुक्त किया था। गैर‑कार्यकारी निदेशकों के रूप में तीनों कोई वेतन नहीं लेते थे, लेकिन वित्त वर्ष 2023–24 में उन्हें चार लाख रुपये फीस और 97 लाख रुपये का कमीशन मिला था। कार्यकारी निदेशक के रूप में 30 वर्षीय अनंत अब नियमित वेतन और अन्य पारिश्रमिकों के हकदार होंगे।
रिलायंस में यह बदलाव उत्तराधिकार योजना (succession planning) का हिस्सा है। मुकेश अंबानी का मानना है कि अब समय है जब उनके बच्चे कंपनी की अगली पीढ़ी के लीडर के रूप में कार्यभार संभालें। आकाश जियो इंफोकॉम के चेयरमैन हैं और मुंबई इंडियंस टीम का प्रबंधन भी करते हैं।
भत्तों में आवास या किराया भत्ता, मकान रखरखाव तथा उपयोगिताओं (गैस, बिजली, पानी, सजावट और मरम्मत) का भत्ता, और स्वयं एवं आश्रितों के लिए छुट्टी यात्रा रियायत शामिल होगी।
अनंत ने भी ब्राउन यूनिवर्सिटी से स्नातक किया है।