Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. टेलीविजन
  3. बिग बॉस के बाद डिप्रेशन में चली गई थीं अंकिता लोखंडे, बोलीं- रात-रातभर नहीं आती थी नींद

बिग बॉस के बाद डिप्रेशन में चली गई थीं अंकिता लोखंडे, बोलीं- रात-रातभर नहीं आती थी नींद

By आराधना शर्मा 
Updated Date

मुंबई। टीवी एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) और बिजनेसमैन विकी जैन (Businessman Vicky Jain) की जोड़ी का पहला म्यूजिक वीडियो ‘ला पिला दे शराब’ (La Pila De Sharab) यूट्यूब पर रिलीज हो गया है। इस म्यूजिक वीडियो का दोनों जमकर प्रमोशन कर रहे हैं। प्रमोशन के दौरान अंकिता और विकी ने खूब सारी बातें कीं। अंकिता ने बताया कि बिग बॉस के बाद उनके अंदर क्या-क्या बदलाव आए?

पढ़ें :- DDLJ Statue London : लंदन के लेस्टर स्क्वायर में राज और सिमरन की ब्रॉन्ज मूर्ति का अनावरण, ऐसा था शाहरुख खान और काजोल का रिएक्शन

एक इंटरव्यू के दौरान अंकिता और विकी से पूछा कि लोग आपके बारे में बहुत सारी बातें करते हैं। जब आप बिग बॉस के घर के अंदर थे तब भी और आज भी, लेकिन क्या ऐसा कहा जा सकता है कि अब ये चीजें आपको इफेक्ट नहीं करती हैं? इसका जवाब देते हुए अंकिता बोलीं कि बिग बॉस के बाद थोड़ा हुआ था। मुझे एन्जाईटी (घबराहट, चिंता) होने लगी थी। मैं विकी को बोलती भी थी कि मुझे लग रहा है कि मैं डिप्रेशन में जा रही हूं। मुझे रात-रातभर नींद नहीं आती थी। मुझे चीजों से खौफ होने लगा था।

जानें अब कैसी हैं अंकिता?

अंकिता ने बताया कि ये चीजें कम तब हुईं जब विकी और मेरे परिवार ने मुझे समझा। पहले लोगों की बातों से मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता था, लेकिन बिग बॉस के बाद पड़ने लगा था। हालांकि, अब मैं वापस उस स्टेज में आ गई हूं जहां मुझे इस बात से फर्क नहीं पड़ता कि लोग क्या कह रहे हैं?

पढ़ें :- नही रिलीज हुई बालकृष्ण स्टाार अखंड-2, पांच दिसबंर को दुनिया भर के सिनेमा घरों में होनी थी रिलीज
Advertisement