Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. ब्‍यूटी
  3. Anti Aging Face Pack: वक्त से पहले चेहरे पर नजर आने लगा है बुढ़ापा तो एंटी एजिंग फेसपैक से स्किन होगी जवां

Anti Aging Face Pack: वक्त से पहले चेहरे पर नजर आने लगा है बुढ़ापा तो एंटी एजिंग फेसपैक से स्किन होगी जवां

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

Anti Aging Face Pack:  बढ़ती उम्र के लक्षण चेहरे पर सबसे पहले नजर आने लगते है। चेहरे पर दिखने वाली झुर्रियां और फाइन लाइंस आपकी उम3 का हाल बयां कर देती है। वहीं कुछ लोगो के उम्र से पहले ही ये लक्षण दिखने लगते है।

पढ़ें :- Benefits of honey and aloe vera gel: स्किन के लिए क्या है अधिक बेहतर एलोवेरा जेल या फिर शहद

इसके पीछे वजह होती है कुछ भी अनाप शनाप खाना और खराब लाइफस्टाइल। जिसका अस चेहरे पर समय से पहले ही दिखने लगता है। आज हम आपको इस लेख के माध्यम से कुछ फेसपैक बताने जा रहे हैं जो स्किन पर नजर आने वाले बढ़ती उम्र के लक्षणों को कम करते जवां और खूबसूरत बनाने में मदद करता है।

दही और केले का फेसपैक चेहरे की झुर्ऱियों को कम करने में मदद करता है। दही स्किन पर जमा गंदगी को साफ करता है।
केला स्किन को टाइट करने में मदद करता है।

इसके लिए एक पका हुआ केला दो चम्मच दही और चार से पांच बूंद नींबू का रस की जरुरत होगी। इसे बनाने के लिए एक कटोरी में केले को अच्छे से मैश कर लें। इसके बाद दही और नींबू का रस डालें। इन सब चीजों को अच्छे से मिक्क कर करके पेस्ट बना लें। चेहरे पर लगा कर बीस मिनट के लिए छोड़ दें। फिर धो लें। इस फेसपैक को आप हफ्ते में दो बार लगा सकते है।

इसके अलावा चेहरे पर नजर आने वाले उम्र के लक्षणों से छुटकारा पाने के लिए अंडे का फेसपैक भी फायदेमंद होता है। इसे बनाने के लिए एक कटोरी में अंडे का सफेद हिस्सा,आधा चम्मच मलाई और पांच से छह बूंद नींबू का रस अच्छी तरह से मिक्स करके पेस्ट बना लें। फिर इसे चेहरे पर लगा लें। दस से पंद्रह मिनट के बाद चेहरा धो लें।

पढ़ें :- Benefits of sesame oil: हेल्थ के लिए ही नहीं बालों और स्किन और बालों के लिए भी फायदेमंद होता है तिल का तेल
Advertisement