Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. ब्‍यूटी
  3. Benefits of Gold Facial: गोल्ड फेशियल कराने से चेहरे पर सोने सा निखार लाने के साथ ही होते है ये चौकाने वाले फायदे

Benefits of Gold Facial: गोल्ड फेशियल कराने से चेहरे पर सोने सा निखार लाने के साथ ही होते है ये चौकाने वाले फायदे

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

Image Source Google

Benefits of Gold Facial:  फेशियल कराने से स्किन की अंदर से सफाई हो जाती है। महीने में एक बार फेशियल कराना स्किन की देखभाल के लिए जरुरी होता है। फेशियल के लिए पार्लर के चक्कर लगाने और पैसों को खर्च करने की जरुरत नहीं है आप घर भी फेशियल कर सकती है।

पढ़ें :- Side effects of Bun: हमेशा बालों में जुड़ा बांधे रहने की आदत की वजह से आपको हो सकती हैं ये दिक्कतें

आजकल बाजार में कई एंटी एजिंग क्रीम आ चुकी है उन्हीं में से कुछ को सोने के छोटे कणों से तैयार किया जाता है। सोने के छोटे कण एंटी एजिंग क्रीम के लिए मुख्य है।

Image Source Google

अगर आपके चेहरे पर मुहांसे हो रहे है तो आप गोल्ड फेशियल कराकर राहत पा सकती है। इसमें एंटी माइक्रोबियल और एंटी फंगल गुण मौजूद होते है। जिससे पिंपल की समस्या में आराम मिलता है।

गोल्ड फेशियल (Gold Facial) कराने से स्किन जवां नजर आती है। स्किन पर उम्र से पहले झुर्रियां नजर आने लगी हो तो गोल्ड फेशियल इसे कम कर सकता है। साथ ही स्किन निखरी और जवां नजर आने लगती है।’

पढ़ें :- How to do nail extensions at home: अब पार्लर में हजारों खर्च करने की जरुरत नहीं, घर में ऐसे करें नेल एक्सटेंशन

Image Source Google

गोल्ड फेशियल (Gold Facial) कराने से सूरज की तेज किरणों और प्रदूषण से होने वाले नुकसान से बचाता है। गोल्ड में छोटे कण न सिर्फ एंटी सेप्टिक और बैक्टीरियल होते है, बल्कि सूरज की हानिकारक किरणों से भी स्किन की रक्षा करता है।

गोल्ड फेशियल (Gold Facial) कराने से चेहरे पर निखार आता है। गोल्ड फेशियल से ब्लड सर्कुलेशन में सुधार होता है। इसमें एंटी बैक्टीरियल गुण होते है जिससे स्किन की इलास्टिकसिटी बरकरार रहती है। स्कनि हेल्दी नजर आती है।

Advertisement