Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. पर्दाफाश
  3. Sandalwood face pack: चेहरे पर नेचुरली ग्लो के लिए लगाएं चंदन का फेसपैक, दूर होती हैं स्किन की कई समस्याएं

Sandalwood face pack: चेहरे पर नेचुरली ग्लो के लिए लगाएं चंदन का फेसपैक, दूर होती हैं स्किन की कई समस्याएं

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

Sandalwood face pack: चेहरे को निखारने और नेचुरली ग्लो लाने के लिए चंदन का फेसपैक बहुत फायदेमंद होता है। पुराने समय से दादी नानी चंदन के फेसपैक या उबटन की सलाह देती आ रही है। इसका न तो कोई साइड इफेक्ट होता है और न कोई केमिकल। साथ ही स्किन की तमाम समस्याओं से भी छुटकारा दिलाता है।

पढ़ें :- Malai Face Pack: सर्दियों में चेहरे पर निखार और ग्लो के लिए मलाई में मिलाकर लगा लें ये चीजें, मिलेगी कई समस्याओं से छुटकारा

चंदन का फेसपैक (Sandalwood face pack) लगाने से एक्ने की समस्या से छुटकारा मिलता है। चंदन में एंटी बैक्टीरियल गुण पाये जाते हैं जो बैक्टीरिया को पनपने नहीं देते हैं। जिसकी वजह से एक्नेया इसकी वजह से आने वाली सूजन में आराम मिलता है।

अगर किसी की स्किन धूप से झुलस गई है या सनबर्न हो गया है तो चंदन का फेसपैस (Sandalwood face pack)  स्किन को ठंडक पहुंचाता है। साथ ही स्किन में होने वाली जलन और रैशेज को कम करता है।

इतना ही नहीं प्रदूषण और उम्र की वजह से होने वाली एजिंग के लक्षणों को चंदन कम करने में मदद कर सकता है। स्किन में एंटी ऑक्सीडेंट्स पाये जाते हैं जो स्किन की डलनेस को कम करने में मदद करते हैं। साथ ही स्किन से दाग धब्बों को कम करने में हेल्प करते है। स्किन रेडिएंट और ब्राइट दिखती है।

चंदन के पाउडर के इस्तेमाल से आपकी स्किन का एक्सट्रा ऑयल कम होता है, जिस वजह से एक्ने कम होते हैं। साथ ही यह स्किन को रूखा भी नहीं बनाता, जिस वजह से इसे सभी स्किन टाइप के लोग इस्तेमाल कर सकते हैं।

पढ़ें :- Benefits of bathing with turmeric water: नहाने के पानी में एक चम्मच भरकर मिला लें हल्दी, इससे होते हैं शरीर को ये फायदे

चंदन त्वचा के कोलाजेन को बढ़ाता है, जो त्वचा के स्कार्स कम करने में फायदेमंद होते हैं। इससे स्किन की टोन भी बेहतर नजर आती है। इसके लिए आप चंदन पाउडर का पेस्ट बनाकर अपने चेहरे पर लगा सकते हैं।

Advertisement