टमाटर सेहत के साथ साथ स्किन के लिए भी फायदेमंद होता है। इसमें मौजूग एंटीऑक्सीडेंट्स स्किन से संबंधित समस्याओं से छुटकारा दिलाता है। डेली टमाटर का पल्स चेहरे पर लगाने से एक्ने और डेड स्किन से छुटकारा मिलता है। ऑयली स्किन वाले लोग के लिए टमाटर फायदेमंद होता है। टमाटर को दो हिस्सों में काट लें और चेहरे पर लगाएं। दस से पंद्रह मिनट के बाद धो लें।
पढ़ें :- VIDEO: एयरपोर्ट पर चीख-चीख एक पिता बेटी के लिए मांगता रहा सैनिटरी पैड, स्टाफ ने देने से किया मना
Do you want to quickly get rid of all the pimples and acne on your face ?
Do this
pic.twitter.com/qxRuZeYVdC — Your Skin Friend | Skin Care (@YourSkinCareBot) May 31, 2024
पढ़ें :- क्या तीसरे वनडे में भी दिखेगा ड्यू फैक्टर? जानें- विशाखापत्तनम की पिच और कंडीशन्स की डिटेल
टमाटर को चेहरे पर लगाने से एक्ने की प्रॉब्लम से छुटकारा मिलता है।टमाटर में विटामिन ए औऱ सी पाया जाता है। जो स्किन के पीएच लेवल को बनाएं रखता है। साथ स्किन को गहराई से साफ करने में मदद करता है।
अगर एक्ने और पींपल्स से परेशान है तो टमाटर को कद्दूकस करके उसके पल्प को एक कटोरी में निकाल लें। अब इसमें टूथपेस्ट को अच्छे से मिक्स कर लें। अब इसे चेहरे पर लगा लें। दस से पंद्रह मिनट के बाद चेहरे को धो लें । इससे एक्ने से छुटकारा मिलेगा।