Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. पर्दाफाश
  3. Acne and Pimples: टमाटर में टूथपेस्ट मिलाकर लगाने से एक्ने और पींपल्स से मिलता है छुटकारा

Acne and Pimples: टमाटर में टूथपेस्ट मिलाकर लगाने से एक्ने और पींपल्स से मिलता है छुटकारा

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

टमाटर सेहत के साथ साथ स्किन के लिए भी फायदेमंद होता है। इसमें मौजूग एंटीऑक्सीडेंट्स स्किन से संबंधित समस्याओं से छुटकारा दिलाता है। डेली टमाटर का पल्स चेहरे पर लगाने से एक्ने और डेड स्किन से छुटकारा मिलता है। ऑयली स्किन वाले लोग के लिए टमाटर फायदेमंद होता है। टमाटर को दो हिस्सों में काट लें और चेहरे पर लगाएं। दस से पंद्रह मिनट के बाद धो लें।

पढ़ें :- चेहरे पर इस्टंट ग्लो और अंदर से साफ करता है स्टीम, दूर होती हैं कई स्किन प्रॉब्लम्स
पढ़ें :- Dead skin problem: डेड स्किन से हैं परेशान तो कीचन में मौजूद इन चीजों के इस्तेमाल से मिलेगा छुटकारा, लगाते ही चमक जाएगी स्किन

टमाटर को चेहरे पर लगाने से एक्ने की प्रॉब्लम से छुटकारा मिलता है।टमाटर में विटामिन ए औऱ सी पाया जाता है। जो स्किन के पीएच लेवल को बनाएं रखता है। साथ स्किन को गहराई से साफ करने में मदद करता है।

अगर एक्ने और पींपल्स से परेशान है तो टमाटर को  कद्दूकस करके उसके पल्प को एक कटोरी में निकाल लें। अब इसमें टूथपेस्ट को अच्छे से मिक्स  कर लें। अब इसे चेहरे पर लगा लें। दस से  पंद्रह मिनट के बाद चेहरे को धो लें । इससे एक्ने से छुटकारा मिलेगा।

Advertisement