साफ और बेदाग चेहरा का सपना हर महिला का होता है। चेहरे पर अगर किसी भी तरह का एक पिंपल, दाना या दाग पड़ जाता है तो टेंशन सी हो जाती है। ऐसे में चेहरे पर मुहांसे होना तो बेहद डरा देने वाला होता है।
पढ़ें :- Side effects of washing face with hot water: सर्दियों में चेहरा धोने के लिए कहीं आप भी तो नहीं करते गर्म पानी का इस्तेमाल, जान लें होने वाले साइड इफेक्ट्स
क्योंकि पिंपल देखते ही देखते पूरे चेहरा पर कब्जा कर लेते है और साथ में अपने पीछे दाग छोड़ जाते है। आज हम आपको फंगल एक्ने के कारण, लक्षण और इसे दूर करने के उपाय के बारे में बताने जा रहे है।
फंगल एक्ने या मुहांसें का कारण फंगल इंफेक्शन होता है। यह एक प्रकार की फंगस जिन्हें मालासेजिया के नाम से जाना जाता है। यह फंगस विकसित होकर एक्ने का रुप ले लेते है। इसकी पहचान होती है कि इन मुहांसों में खुजली और जलन होती है। एक्ने के आसा पास छोटे छिद्र बन सकते है जिनमें गंदगी और त्वचा के तत्व जम सकते है।
ऐसे दिखते है फंगल मुहांसे
छोटे,गोल दाने
सफेद दाग के साथ गुलाबी या लाल रंग के दाने
फुंसी के चारो ओर सूजन और लालिमा
मुहांसों जैसी फुंसियां निकलना
कभी कभी झुनझुनी और चुभन होना
चेहरे पर ढेर सारे मुहांसों का होना
पढ़ें :- Skin care: फ्रिज में रखी मलाई में मिलाकर लगा लें ये चीजें, चमक के साथ साथ निखर उठेगा चेहरा
इन तरीकों से पा सकते है मुहांसों से छुटकारा
डॉक्टर की सलाह पर पर एंटीफंगल क्रीम का उपयोग करना फंगल एख्े के लिए सबसे सामान्य उपचार है। ये क्रीम फंगल इंफेक्शन को दूर करने में मदद कर सकती है। फंगल एक्ने का कारण सिर की त्वचा पर भी असर पड़ता है। एंटीफंगल शैंपू या फिर बॉडीवॉश का इस्तेमाल करें।
फंगल एक्ने से बचने के लिए चेहरे की साफ सफाई पर ध्यान दें। डेली अच्छे फेशवॉश और क्लींजर से चेहरे की सफाई करें।