Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. अर्जुन हत्याकांड: रायबरेली पहुंचे राहुल गांधी ने पीड़ित परिजनों से की मुलाकात, कहा-यहां के एसपी मास्टरमाइंड पर कार्रवाई नहीं कर रहे

अर्जुन हत्याकांड: रायबरेली पहुंचे राहुल गांधी ने पीड़ित परिजनों से की मुलाकात, कहा-यहां के एसपी मास्टरमाइंड पर कार्रवाई नहीं कर रहे

By शिव मौर्या 
Updated Date

रायबरेली। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी मंगलवार को अपने संसदीय क्षेत्र रायबरेली पहुंचे, यहां पर उन्होंने अर्जुन पासी के शोकाकुल परिजनों से मुलाकात की। बीते दिनों अर्जुन की हत्या कर दी गयी थी। राहुल गांधी ने पीड़ित परिवार को मदद का भरोसा दिलाया।

पढ़ें :- प्रियंका गांधी ने धक्का-मुक्की मामले में राहुल का किया समर्थन; बोलीं- वे कभी किसी को धक्का नहीं दे सकते

इस दौरान उन्होंने वहां मौजूद मीडिया कर्मियों से भी बातचीत करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि, यहां पर जो सभी लोग हैं वो न्याय मांग रहे हैं क्योंकि एक दलित युवा को जान से मारा गया है। पूरे परिवार को धमकाया गया है, एक व्यक्ति को मारा गया है लेकिन यहां कोई कार्रवाई नहीं हो रही है… यहां के एसपी मास्टरमाइंड पर कार्रवाई नहीं कर रहे हैं, छोटे-छोटे लोगों को पकड़ रहे हैं। मैं चाहता हूं कि उत्तर प्रदेश में हर वर्ग का आदर हो और न्याय सबको मिले… जब तक इस परिवार को न्याय नहीं मिलेगा तब तक हम पीछे नहीं हटने वाले हैं।

रायबरेली दौरे पर पहुंचे हैं राहुल गांधी
रायबरेली के सांसद और नेता विपक्ष राहुल गांधी अपने संसदीय क्षेत्र का दौरा करने के लिए पहुंचे हैं। मंगलवार दोपहर वो रायबरेली पहुंचे, जहां कांग्रेस कार्यकर्ताओं और नेताओं ने उनका स्वागत किया। जहां कांग्रेस नेताओं ने उनका भव्य स्वागत किया। उसके बाद वह अमेठी सांसद किशोरी लाल शर्मा सहित अन्य नेताओं के साथ रायबरेली के नसीराबाद थाना क्षेत्र के पिछवरिया गांव के लिए रवाना हो गए, जहां उन्होंने अर्जुन पासी के परिवार से मुलाकात की।

 

पढ़ें :- लोकतंत्र को कलंकित करने का पाप कांग्रेस और इंडी गठबंधन के लोगों ने किया...विपक्ष पर शिवराज सिंह चौहान का निशाना
Advertisement