Jammu and Kashmir Encounter News: जम्मू-कश्मीर में अगले महीने विधानसभा चुनाव होने हैं, इससे पहले आतंकियों ने राज्य में घुसपैठ की कोशिशें तेज कर दी हैं। इसी कड़ी में सुरक्षाबलों ने गुरुवार को राजौरी और कुपवाड़ा में आतंकी घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया है। इस दौरान दोनों जगहों पर हुए एनकाउंटर में तीन आतंकियों के मारे जाने की भी खबर है।
पढ़ें :- Pentagon Report Revealed : चीन ने LAC पर 1.2 लाख सैनिक, टैंक, हॉवित्जर, मिसाइल और भारी हथियारों के साथ बॉर्डर पर बढ़ा रहा ताकत
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, जम्मू-कश्मीर में गुरुवार सुबह दो अलग-अलग एनकाउंटर में सुरक्षाबलों ने तीन आतंकियों को मार गिराया। इनमें से दो दहशतगर्द राजौरी में और एक कुपवाड़ा में बॉर्डर के पास मारा गया। बताया जा रहा है कि ये आतंकी खराब मौसम का फायदा उठाकर घुसपैठ की कोशिश कर रहे थे। फिलहाल, मारे गए आतंकियों के शव अभी बरामद नहीं हुए हैं। राज्य में बुधवार से गुरुवार के बीच तीन अलग-अगल जगहों पर एनकाउंटर हुए हैं।