Lok Sabha Elections 2024: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह गुरुवार उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर में जनसभा को संबोधिक करते हुए इंडिया गठंधन पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि, 5 चरण का मतदान समाप्त हो चुका है। 5 चरणों में मोदी जी 310 सीट पार कर गए हैं। जबकि इंडी अलायंस का सूपड़ा साफ हो गया है। कांग्रेस इस बार 40 भी पार नहीं कर रही है और अखिलेश जी को 4 सीट भी नसीब नहीं होने वाली हैं।
पढ़ें :- UP News: आखिरी बार मिलने के लिए बुलाया, फिर युवती ने प्रेमी का काट दिया प्राइवेट पार्ट
उन्होंने आगे कहा कि, विपक्ष, घमंडिया गठबंधन बनाकर आगे बढ़ा है। देश की जनता जानना चाहती है कि अगर इन्हें बहुमत मिला, तो इनका प्रधानमंत्री कौन होगा? एक पत्रकार ने उनसे पूछा कि आपका प्रधानमंत्री कौन होगा, तो उनके एक नेता ने कहा कि 5 साल बारी-बारी से प्रधानमंत्री बनेंगे। राहुल बाबा, ये परचून की दुकान नहीं है, 140 करोड़ का महान देश है। ये लोग अपने परिवार के लिए निकले हैं। जबकि मोदी जी का परिवार ही भारत के सभी नागरिक हैं।
अमित शाह ने कहा कि, कांग्रेस के नेता कहते हैं कि पाकिस्तान का सम्मान करो, उनके पास एटम बम है। अरे, राहुल बाबा हम भाजपा वाले एटम बम से डरने वाले नहीं हैं। PoK भारत का है, रहेगा और हम इसे लेकर रहेंगे। साथ ही कहा, इंडी अलायंस का इरादा SC-ST-OBC के आरक्षण पर डाका डालने का है। कल ही बंगाल हाईकोर्ट का एक फैसला आया है। OBC की लिस्ट में बंगाल सरकार ने 180 मुस्लिम जातियों को डाल दिया था और हमारे पिछड़े वर्ग के आरक्षण का अधिकार मुसलमानों को देने का काम किया था।
इसके साथ ही कहा, हमारा संविधान धर्म के आधार पर आरक्षण नहीं देता। इसलिए कल 2010 से 2024 के बीच बंगाल सरकार ने जितनी भी मुस्लिम जातियों को OBC आरक्षण दिया था, उसे उच्च न्यायालय ने खारिज कर दिया है। साथ ही कहा, घमंडिया गठबंधन भ्रष्टाचारियों का जमावड़ा है। UPA के शासन में देश में 12 लाख करोड़ के घपले-घोटाले और भ्रष्टाचार हुआ था।