Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. बॉलीवुड
  3. Arshad Warsi Birthday Special: अमिताभ बच्चन को भगवान मानते है अरशद वारसी, वजह कर देगी हैरान

Arshad Warsi Birthday Special: अमिताभ बच्चन को भगवान मानते है अरशद वारसी, वजह कर देगी हैरान

By आराधना शर्मा 
Updated Date

Arshad Warsi Birthday Special: बॉलीवुड में अपने अभियन से दर्शकों को हंसाने वाले मशहूर एक्टर अरशद वारसी (Arshad Warsi) आज अपना 55 वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहें हैं। अरशद वारसी (Arshad Warsi) का जन्म 19 अप्रैल 1968 को मुंबई में हुआ था। अरशद ने यकीनन कई बेहतरीन फिल्मों में काम किया है.

पढ़ें :- Aastha Shah Cannes Film Festival: बीमारी के चलते Aastha Shah को मिला कान्स फिल्म फेस्टिवल मौका, ग्रीन गाउन में एक्ट्रेस ने लूटी महफ़िल

आज अभिनेता अरशद वारसी (Arshad Warsi)  जिस मुकाम तक पहुंचे हैं उसमें उनकी मेहनत और लगन का बहुत बड़ा योगदान रहा है. आपको बता दें, बॉलीवुड में अपने करियर का आगाज करने में अरशद (Arshad Warsi)  ने काफी दिक्कतों का सामना किया है लेकिन उन्होंने संघर्षों से कभी हार नहीं मानी.

बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन का आज भी इस इंडस्ट्री में बोलबाला है लेकिन अरशद वारसी(Arshad Warsi)  के लिए वो किसी भगवान से कम नहीं हैं. आखिर अभिनेता अरशद वारसी (Arshad Warsi)  अमिताभ को भगवान की तरह क्यों मानते हैं चलिए आज हम आपको इस किस्से से रूबरू कराते हैं.

अमिताभ ने अरशद को दिया था पहला मौका

दरअसल फिल्मों में अभिनय की शुरूआत से पहले अरशद (Arshad Warsi)  ने काफी संघर्ष किए थे और उनके इस संघर्ष को खत्म करने में अमिताभ ने ही मदद की थी.

बॉलीवुड में एक्टिंग का पहला मौका अरशद (Arshad Warsi)  को अमिताभ बच्चन की कंपनी की फिल्म ‘तेरे मेरे सपने’ से मिला. इस फिल्म को अमिताभ ने प्रोड्यूस किया था.

पढ़ें :- Ritesh Sidhwani Mother Funeral: फिल्म प्रोड्यूसर रितेश सिधवानी की मां के निधन पर इंडस्ट्री में फैली शोक की लहर


अमिताभ ने ही अरशद (Arshad Warsi)  के करियर को पहली उड़ान दी थी जिसके लिए आज भी अरशद (Arshad Warsi)  अमिताभ के शुक्रगुजार हैं. इतना ही नहीं वो आज भी उन्हें भगवान की तरह मानते हैं.

अभिनेता अरशद वारसी (Arshad Warsi)  ये खुद कहते हैं कि ‘अमिताभ बच्चन मेरे लिए भगवान हैं क्योंकि उन्होंने अपने प्रोडक्शन कंपनी की पहली फिल्म ‘तेरे मेरे सपने’ में मौका देकर उनकी किस्मत बदल दी थी.

पढ़ें :- Sara Ali Khan Wedding: क्या Saif Ali Khan की लाड़ली ने कर ली सगाई, अब करने जा रह शादी?

अभिनेता अरशद वारसी (Arshad Warsi)  की मानें तो आज भी जया और अमिताभ बच्चन से जुड़े किसी भी खास मौके पर अरशद (Arshad Warsi) और उनकी पत्नी मारिया उन्हें शुभकामनाएं जरूर देते हैं.

सर्किट के किरदार से मशहूर हुए अरशद

अमिताभ की फिल्म में ब्रेक मिलने के बाद अरशद (Arshad Warsi)  को कई फिल्में मिली लेकिन उन्हें असली पहचान डायरेक्टर राजू हिरानी की फिल्म ‘मुन्नाभाई एमबीबीएस’ से मिली.

पढ़ें :- Poonam Pandey Video: जब एक्स बॉयफ्रेंड ने किया पूनम पांडेय का बाथरूम वीडियो, किया था यूट्यूब ने ब्लॉक

उन्होंने इस फिल्म में सर्किट का किरदार निभाया था और उनके अभिनय को दर्शकों ने खूब पसंद किया था. इसके बाद वह एक बार फिर राजू हिरानी की इसी फिल्म के सिक्वल में नजर आए. इन दोनों ही फिल्मों में बेहतरीन प्रदर्शन के लिए उन्हें कई अवॉर्ड्स भी मिले.

Advertisement