Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Asaduddin Owaisi : बुलडोजर गरजा तो बीजेपी पर भड़के ओवैसी, बोले- आप चीफ जस्टिस हैं क्या?

Asaduddin Owaisi : बुलडोजर गरजा तो बीजेपी पर भड़के ओवैसी, बोले- आप चीफ जस्टिस हैं क्या?

By संतोष सिंह 
Updated Date

Asaduddin Owaisi: यूपी के कई शहरों में शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद भड़की हिंसा भड़की थी। इसको लेकर योगी सरकार (Yogi Government) सख्त नजर आ रही है। रविवार को भी दूसरे दिन हिंसाग्रस्त कानपुर ( Kanpur Violence), प्रयागराज और सहारनपुर में प्रशासन ने उपद्रवियों के घरों पर बुलडोजर की कार्रवाई जारी है। इस कार्रवाई पर एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि आप किसी का घर क्यों तोड़ते हैं ? आप चीफ जस्टिस हैं क्या ? उन्होंने कहा कि बुलडोजर से देश का संविधान कमजोर होगा।

पढ़ें :- बृजभूषण शरण सिंह के बेटे को टिकट मिलने पर बोलीं साक्षी मलिक-क्या देश की सरकार एक आदमी के सामने इतनी कमज़ोर होती है?

हैदराबाद (Hyderabad) से सांसद ओवैसी ने कहा कि सरकार की जिम्मेदारी है कि वो हिंसा को रोके। अगर नूपुर शर्मा (Nupur Sharma) के खिलाफ पहले ही एक्शन ले लिया गया होता, तो ये बवाल देखने को नहीं मिलता। उन्होंने मोदी सरकार को कटघरे में खड़ा करते हुए कहा कि नूपुर शर्मा के बयान पर बीजेपी को कार्रवाई करने में 10 दिन क्यों लग गए ? एआईएमआईएम सुप्रीमो ने कहा कि प्रधानमंत्री, सरकार और बीजेपी को कार्रवाई में देरी क्यों लगी, उन्हें पहले ही कार्रवाई कर देना चाहिए था।

प्रयागराज में हिंसा के बाद पुलिस की कार्रवाई शुरू हो गयी है। उपद्रवियों को चिन्हित कर पुलिस उन पर कार्रवाई कर रही है। हिंसा के मुख्य आरोपी जावेद पंप को पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तार किया था। अब मुख्य आरोपी के घर बुलडोजर चलना शुरू हो गया है। इस मौके पर भारी पुलिस बल को वहां पर तैनात किया गया है।

बताया जा रहा है कि मुख्य आरोपी को पूरा घर गिराया जा सकता है। इससे पहले जावेद के घर पर नोटिस चिपका दिया गया था और आज सुबह 11 बजे बुलडोजर कार्रवाई की सूचना दे दी गई थी। बता दें कि, जावेद के घर का गेट तोड़ दिया गया है। जावेद के परिजन घर के अंदर ही मौजूद हैं। दूसरा बुलडोजर भी कार्रवाई करने में जुट गया है।

पढ़ें :- हम आवाज उठाते रहते हैं, हम डरने वाले नहीं हैं...प्रियंका गांधी का पीएम मोदी पर निशाना
Advertisement