Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. Asia Cup 2022: कल हांगकांग से भिड़ेगी टीम इंडिया, रोहित शर्मा के नाम दर्ज हो सकता है ये बड़ा रिकॉर्ड

Asia Cup 2022: कल हांगकांग से भिड़ेगी टीम इंडिया, रोहित शर्मा के नाम दर्ज हो सकता है ये बड़ा रिकॉर्ड

By शिव मौर्या 
Updated Date

Asia Cup 2022:  एशिया कप 2022 में भारत ने अपनी धमाकेदार शुरूआत की है। भारत का पहला मुकाबाल पाकिस्तान से हुआ था। इस मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को पांच विकेट से हरा दिया। पाकिस्तान के खिलाफ विराट कोहली का भी बल्ला चला। इसके अलावा रविंद्र जडेजा और हार्दिक पांड्या ने भी शानदार पारी खेली। हार्दिक पांड्या ने छक्का लगाकर टीम इंडिया को जीत दिलाई।

पढ़ें :- MI vs LSG Pitch Report: वानखेड़े में रनों की होगी बारिश या गेंदबाजों का रहेगा दबदबा; जानें मैच से पहले पिच रिपोर्ट

इसके साथ ही इन्होंने अच्छी गेंदबाजी भी की। वहीं, अब भारत का अगला मुकाबाल कल यानी 31 अगस्त को हांगकांग से होगा। इस मैच को जीतकर भारत सुपर 4 में अपनी जगह पक्की करेगा। हांगकांग के खिलाफ भारत की जीत दर्ज करते ही रोहित शर्मा विराट कोहली का बड़ा रिकॉर्ड ध्वस्त कर देंगे। यह रिकॉर्ड है टी20आई क्रिकेट में बतौर कप्तान सबसे ज्यादा जीत दर्ज करने का।

बता दें कि, रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत ने अभी तक कुछ 36 मुकाबले जीते हैं, जबकि छह बार टीम इंडिया को हार मिली है। वहीं, विराट कोहली ने बतौर कप्तान टीम को 50 में से 30 मुकाबले जीताए हैं। अगर रोहित कल जीत दर्ज करने में कामयाब रहते हैं तो वह टी20आई क्रिकेट में भारत के दूसरे सबसे सफल कप्तान बन जाएंगे।

बता दें कि, भारत को टीम20आई क्रिकेट में सबसे ज्यादा मैच जीताने का रिकॉर्ड महेंद्र सिंह धोनी के नाम पर दर्ज है। उनकी अगुवाई में भारत ने 72 में से 41 मुकाबले जीते हैं।

 

पढ़ें :- Chinnaswamy Stadium: बेंगलुरु में बारिश भी हुई तो टेंशन की बात नहीं...चिन्नास्वामी स्टेडियम में बेस्ट ड्रेनेज सिस्टम
Advertisement