Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. Asia Cup Final 2023: श्रीलंका की सबसे बड़ी ताकत बनी भारत की कमजोरी! फाइनल में कैसे निपटेगी रोहित आर्मी?

Asia Cup Final 2023: श्रीलंका की सबसे बड़ी ताकत बनी भारत की कमजोरी! फाइनल में कैसे निपटेगी रोहित आर्मी?

By Abhimanyu 
Updated Date

Asia Cup Final 2023: एशिया कप में सुपर-4 के सभी मैच खेले जा चुके हैं, सुपर-4  के आखिरी मैच में भारत को बांग्लादेश के खिलाफ 6 रनों से हार का सामना करना पड़ा। लेकिन इस हार ने भारतीय बल्लेबाजी को लेकर कई बड़े सवाल खड़े किए हैं। पिछले दो मैचों में भारतीय बल्लेबाज जिस चुनौती के सामने संघर्ष करते नजर आए हैं वही चुनौती उनके सामने फाइनल में भी होगी।

पढ़ें :- टीम इंडिया के नए कोच के लिए BCCI ने मांगे आवेदन; उम्मीदवारों के सामने रखीं ये शर्तें

दरअसल, भारत ने अपने आखिरी दो मैच श्रीलंका और बांग्लादेश के खिलाफ खेले हैं, जिनमें स्पिन गेंदबाजी भारतीय बल्लेबाजों के लिए परेशानी का सबक बनती नजर आयी है। फिर चाहे रोहित शर्मा हों या विराट कोहली सभी को रन बनाने के लिए संघर्ष करना पड़ा है। यहां तक कि श्रीलंका के खिलाफ मैच में भारत के सभी बल्लेबाजों ने दस के दस विकेट स्पिन गेंदबाजी के खिलाफ गंवाए थे। श्रीलंका के युवा स्पिन गेंदबाज दुनिथ वेल्लालागे ने शुबमन गिल, विराट कोहली, रोहित शर्मा, केएल राहुल और हार्दिक पाण्ड्या जैसे खिलाड़ियों को अपना शिकार बनाया था।

वहीं, बांग्लादेश के खिलाफ चेज़ करते हुए भारतीय बल्लेबाज स्पिन के खिलाफ रन बनाने के लिए संघर्ष करते हुए नजर आए। बांग्लादेश के स्पिन गेंदबाजों ने भारतीय बल्लेबाजों पर दबाव बनाए रखा और जोखिम भरा शॉट खेलने के लिए मजबूर किया। इस दौरान स्पिन गेंदबाजों ने 4 विकेट भी अपने नाम किए। वहीं, भारत को बांग्लादेश के खिलाफ 6 रनों से हार झेलनी पड़ी।

बता दें कि भारत और श्रीलंका के बीच एशिया कप का फाइनल मैच भी कोलंबो के आर. प्रेमदासा स्टेडियम में ही खेला जाना है, जो स्पिन गेंदबाजों के लिए मददगार रही है। ऐसे में श्रीलंका की मजबूत स्पिन गेंदबाजी भारतीय बल्लेबाजों के लिए मुश्किलें खड़ा कर सकती हैं।

पढ़ें :- शून्य पर आउट होकर भी बाबर आजम ने बना डाला वर्ल्ड रिकॉर्ड; धोनी-रोहित भी छूटे पीछे
Advertisement